Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर, देशभर में 4 लाख से ज्यादा केस, 3980 लोगों की मौत

India Corona Update : कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर, देशभर में 4 लाख से ज्यादा केस, 3980 लोगों की मौत

India Corona Update : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस  के 4,12,262 नए  मामले मिले हैं और 3,980 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ  3,29,113 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. देश में मामलों की कुल संख्या 2,10,77,410 हो गई और  1,72,80,844  इतने लोग वायरस से ठीक हुए हैं.

India Corona Update
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2021 11:06:46 IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोराना वायरस  के 4,12,262 नए  मामले मिले हैं और 3,980 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ  3,29,113 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. देश में मामलों की कुल संख्या 2,10,77,410 हो गई और  1,72,80,844  इतने लोग वायरस से ठीक हुए हैं. मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है. भारत में इस समय कुल 35,66,398 सक्रिय मामले हैं.

उत्तर प्रदेश और पंजाब के उत्तरी राज्यों में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना के कारण मौत हुई है.  भारत में कोरोना के मामलों बढ़ते ही जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 357  लोगों की कोरोना के कारण मौत हो हुई है जो अबतक सबसे ज्यादा संख्या है. जबकि  31,165 नए मामले दर्ज किए गए. लखनऊ और कानपुर में राज्य में सबसे ज्यादा मौतें हुईं.

पंजाब में भी पहली बार 182 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई. जिसमें  9,825 लोग कोरोना के कारण ठीक हुए जबकि 8,015 ताज़ा नए केस सामने आए.  सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को 61,935 से बढ़कर 63,007 बुधवार हो गई.

दिल्ली रिकॉर्ड 311 मौतें और 20,000 से अधिक मामले मिले. दिल्ली में 26.37 प्रतिशत की सकारात्मकता के साथ एक दिन में 311 कोविड-19 मौतें और 20,960 मामले दर्ज किए गए. यह लगातार चौथा दिन है कि राष्ट्रीय राजधानी में सकारात्मकता दर 30 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. दिल्ली सरकार ने कहा कि चौतरफा प्रयासों और आक्रामक कोविड प्रबंधन के कारण शहर की कोविड सकारात्मकता में कमी आई है. उन्होंने कहा, “केवल 10 दिनों के भीतर, दिल्ली की कोविड सकारात्मकता दर में नौ प्रतिशत की कमी आई है. 26 अप्रैल को, दिल्ली ने 35 प्रतिशत की सकारात्मकता की रिपोर्ट की और 5 मई को यह घटकर लगभग 26 प्रतिशत पर आ गई.”

2 सप्ताह में  30 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.  देश के तीस जिलों में पिछले दो हफ्तों से कोरोनोवायरस के मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है, जिनमें से 10 केरल में, सात आंध्र प्रदेश में, तीन कर्नाटक में और एक तमिलनाडु में है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि बेंगलुरु (शहरी) ने पिछले एक सप्ताह में 1,49,241 मामले दर्ज किए हैं, इसके बाद चेन्नई में 38,379 मामले दर्ज किए गए हैं.

 केरल, कोझीकोड, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, तिरुवनंतपुरम, कन्नूर और कोल्लम जिलों में पिछले दो सप्ताह से लगातार मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केरल ने बुधवार को 41,953 कोरोनावायरस मामलों दर्ज किए गए.  मंगलवार को 37,000 मामले सामने आए थे.

RLD Chief Chaudhary Ajit Singh Death : नहीं रहे RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह, कोरोना के चलते निधन

Two People death in UP : लखनऊ में ऑक्सीजन रीफिल प्लांट में धमाके से 2 मरे, कई घायल

Tags