Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss: प्रियंका जग्गा का आरोप, डांस ना करने की वजह से सलमान ने किया घर से बाहर

Bigg Boss: प्रियंका जग्गा का आरोप, डांस ना करने की वजह से सलमान ने किया घर से बाहर

इंडिया के सबसे विवादित रियालिटी शो 'बिग-बॉस' के घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने एक वीडियो जारी किया है. प्रियंका ने इस वीडियो में अपनी एलिमिनेशन की पूरी कहानी बताई.

Priyanka jagga, Bigg boss, Salman Khan, Celebrities, Bigg Boss 10, comment, Entertainment news, Reality show, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2016 17:14:43 IST
मुंबई: इंडिया के सबसे विवादित रियालिटी शो ‘बिग-बॉस’ के घर से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने एक वीडियो जारी किया है. प्रियंका ने इस वीडियो में अपनी एलिमिनेशन की पूरी कहानी बताई.
 
 
 
आपको बता दें कि शो से बाहर जाने के बाद प्रियंका जग्गा ने फेसबुक पर रविवार को एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो खुद ही शो से जाना चाहती थी. लेकिन बिग बॉस के निर्माता और सलमान खान ने उन्हें रोका और कहा कि वो शो में रुकें.
 
 
वीडियो में प्रियंका बताती हैं कि उनकी तबियत खराब थी और उन्हें घर के अंदर ना तो खाना मिल रहा था और ना ही दवाई. और वो इस कारण वो कई बार बिग बॉस से घर से बाहर करने के लिए बोल चुकी थी. लेकिन जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने घर से बाहर निकलने के लिए घर में तोड़-फोड़ की.
 
 
घर के दूसरे प्रतिभागियों के साथ बुरा बर्ताव किया ताकि वो घर से निकल सकें. 5 मिनट 52 सेकेंड के वीडियो में प्रियंका खुल कर अपनी बात करती है. साथ ही सलमान पर आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि सलमान का बर्थडे था और पूरे कंटेस्टेंट को उस दिन डांस करना था मेरी तबियत ठीक नहीं थी और मैंने डांस करने से मना कर दिया. जिसकी वजह से सलमान गुस्सा हो गए.
 

Tags