Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भंसाली पर हमले से सदमे में दीपिका, कहा- ताकतवर महिला की सच्चाई सामने लाना फिल्म का उद्देश्य

भंसाली पर हमले से सदमे में दीपिका, कहा- ताकतवर महिला की सच्चाई सामने लाना फिल्म का उद्देश्य

फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर हुए तोड़फोड़ और डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुए बदसलूकी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. दीपिका ने इस घटना पर दुख जताते हुए साफ किया है कि इस फिल्‍म में इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

Bollywood News, Bollywood, Irfan Habib, Historian, Queen Padmavati, Imaginary, Sanjay Leela Bhansaali, Karni Sena, jaipur,
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2017 13:50:04 IST

नई दिल्‍ली: फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर हुए तोड़फोड़ और डॉयरेक्टर  संजय लीला भंसाली के साथ हुए बदसलूकी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है. दीपिका ने इस घटना पर दुख जताते हुए साफ किया है कि इस फिल्‍म में इतिहास  के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.

काल्पनिक है रानी पद्मावती का किरदार, इस नाम की कोई रानी नहीं हुई : इरफान हबीब

दीपिका पादुकोण ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं अभी सदमे में हूं. कल की घटना दिल दुखाने वाली है.’ अपने एक अन्‍य ट्वीट में दीपिका ने लिखा, ‘ पद्माव‍ती होने के नाते मैं यह भरोसा दिला सकती हूं कि इस फिल्‍म में इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.’ उन्‍होंने लिखा, ‘ इस फिल्‍म के नाते हमारी सिर्फ यही कोशिश है कि हम इस बहादुर महिला की कहानी पूरे विश्‍व को बता सकें.’

सिर्फ दीपिका ही नहीं, बल्कि इस फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी बनने वाले रणवीर सिंह ने भी अपने डायरेक्‍टर का पक्ष लेते हुए इस बात का आश्‍वासन दिया है कि हमने पद्मावती को बनाते समय राजस्‍थान के लोगों और राजपूत समाज की भावनाओं और संवेदनाओं का पूरा ध्‍यान रखा है.

पद्मावती में इस एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका !

दोनों स्टार के साथ शाहिद कपूर ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी है. बता दें कि सुबह से पूरी बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से इस घटना के विरोध में जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही थीं लेकिन भंसाली की इस फिल्‍म के किसी सदस्‍य ने इस घटना पर अपनी कोई राय सामने नहीं रखी थी. यहां तक की इस घटना के बाद खुद संजय लीला भंसाली ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी

बता दें कि राजस्थान के जयपुर के जयगढ़ किले में चल रही संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़-फोड़ की. हाथा-पाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ भी मार दिया. करणी सेना का कहना है कि उन्हें अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कथित रूप से फिल्माए जा रहे लव सीन पर आपत्ति है.

Tags