Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का पहला गाना ‘ओय फिरंगी’ रिलीज, छिपकर रोमांस करते दिखे कपिल

Video: कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का पहला गाना ‘ओय फिरंगी’ रिलीज, छिपकर रोमांस करते दिखे कपिल

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिरंगी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अब कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिरंगी फिल्म के पहले गाने का टाइटल है 'ओय फिरंगी'.

Kapil Sharma, firangi, firangi first song, kapil sharma film, Oye Firangi, Firangi first song Oye Firangi, Bollywood news, Entertainment News
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 12:32:12 IST
मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिरंगी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अब कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है. फिरंगी फिल्म के पहले गाने का टाइटल है ‘ओय फिरंगी’. हाल ही में कपिल शर्मा की मूवी फिरंगी का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार था. कपिल शर्मा की मूवी फिरंगी के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया. अब फिल्म का पहला गाना ओय फिरंगी कितना कमाल कर पाता है यह देखना बाकी है. 
 
कपिल शर्मा अपनी फिल्म फिरंगी के पहले गाने ओय फिरंगी में एक सिपाही के लुक में नजर आ रहे हैं. गाने में कपिल शर्मा एक ऐसे सिपाही के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसका नाम मंगा है और अंग्रेजों के लिए नौकरी करता है. ओय फिरंगी गाने में कपिल शर्मा का कॉमेडी अवतार भी देखने को मिल रहा है. जो कि अंग्रेजों की नौकरी भी काफी मजे से कर रहा है. 
 
इसके अलावा फिल्म फिरंगी के पहले गाने ओय फिरंगी में कपिल शर्मा अपनी हीरोइन के साथ रोमांस करते हुए भी दिख रहे हैं. फिल्म फिरंगी के इस गाने ‘ओय फिरंगी’ को सुनिधी चौहान ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. वहीं ओय फिरंगी गाने का संगीत जितेंद्र शाह ने दिया है. वहीं फिरंगी फिल्म के इस गाने ‘ओय फिरंगी’ गाने को डॉ. देवेंद्र काफिर ने लिखा है.
 

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा की इस फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. फिल्म फिरंगी के ट्रेलर में 15 अगस्त, 1947 यानी आजादी से पहले की झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा का किरदार मंगे नाम के एक लड़के का है जो पंजाब के एक गांव का रहने वाला है, जिसे अंग्रेजों से बेहद प्यार है और उसे अंग्रेजों के यहां नौकरी मिल जाती है लेकिन गांव वाले उसे पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. साथ ही फिल्म के ट्रेलर में कपिल शर्मा लात मारकर अंग्रेजों का दर्द दूर करते नजर आ रहे हैं. या था. कपिल शर्मा की यह फिल्म ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.
 
 

Tags