Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 12: क्या सलमान खान का बिग बॉस हाउस अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के लिए बन गया है मजा के बदले सजा ?

Bigg Boss 12: क्या सलमान खान का बिग बॉस हाउस अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के लिए बन गया है मजा के बदले सजा ?

सलमान खान का शो बिग बॉस 12 के अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी पिछले काफी टाइम से सुर्खिया बटौर रही है. बिग बॉस हाउस में 65 साल के अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपनी 28 साली की गर्लफ्रेंड के साथ मजे लेने आए थे लेकिन बिग बॉस घर में उनका मजे लेने वाला दाव उन पर उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है लगता है कि अनूप जसलीन का ये मजा सजा में बदल गया है

Did Bigg Boss became punishment instead of fun for Anup Jalota and jasleen matharu
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2018 20:25:34 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू बिग बॉस हाउस में जाने के बाद से ही लोगों के निशाने पर आ गए हैं, खासकर उनका रिश्ता लोगों के निशाने पर हैं, बिग बॉस 12 आने के बाद अनूप जलोटा ने अपनी सलों की इज्जत गवा दी है. लेकिन जो भी घर में पहले के दो दिन में तो यही लग रहा है कि ये दोनों एक दूसरों के काफी पसंद करते हैं लेकिन आने वाले समय में पता चलेगा कि इन दोनों में कितना प्यार हैं.

ऐसा लग रहा है बिग बॉस हाउस में 65 साल के अनूप जलोटा और जसलीन मथारू अपनी 28 साली की गर्लफ्रेंड के साथ मजे लेने आए थे लेकिन बिग बॉस घर में उनका मजे लेने वाला दाव उन पर उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है लगता है कि अनूप जसलीन का ये मजा सजा में बदल गया है. वहीं पहले ही दिन बिग बॉस के सभी घरवालों ने अनुप और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन के रिश्तों को लेकर कई सवाल किए थे, लेकिन जसलीन ने बहुत ही समझदारी से घरवालों का जवाब दिया, वहीं कलर्स टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अनुप और जसलीन झुला झुलते हुए एक दुसरे काफी रोमांटिक अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में बिग बॉस हाउस से एक वीडियो सामने आया है जिसमें जसलीन बिग बॉस हाउस में अपने लिए सिंगल बेड का चुनाव करती है जसलीन का सिंगल बेड चुनना अनूप जी हैरान करने वाला था, जसलीन के बेड चुनते ही अनूप बोले की मैं तो तूम से दूर हो जाऊगा.

बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा के गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से पहले रह चुके हैं ये अफेयर और विवाद

बिग बॉस 12, 19 नवंबर 2018 एपिसोड 3: बिग बॉस के घर में बिहार के सिंगर दीपक ठाकुर मे अपने चुलबुले अंदाज से जीता घरवालों का दिल

Bigg Boss 12 Episode 2 Highlights: श्रीसंत के गुस्से का शिकार हुईं सोमी, फूट-फूटकर रोईं

 

Tags