Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां का पहला गाना मोहब्ब्त रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही गाने को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. वहीं बॉलीवुड सितारों के बीच सुनिधि और ऐश्वर्या का जादू चल पड़ा है. गाने के बोल के साथ साथ ऐश्वर्या का स्टाइलिश लुक एक्ट्रेसेस के पसीने छुड़ा देगा.

aishwarya rai fanney khan mohabbat song celebrity reactions
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2018 18:34:30 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या की फिल्म फन्ने खां का नया गाना मोहब्ब्त रिलीज के साथ सोशल मीडिया वायरल हो गया है. फिल्म के पहले गाने मे ऐश्वर्या का सिजलिंग रॉकस्टार अवतार बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों की पसीने छुड़ा देगी. ऐ दिल हैं मुश्किल के बाद फैंस को अब फन्ने खां में ऐश्वर्या की ग्लैमरस लुक देखने को मिला. गाने में उनका बेहतरीन हॉट डांस और उनकी खूबसूरती गाने की यूएसपी है.

फैंस को तो ऐश्वर्या के सिजलिंग ़डांस और ब्यूटी ने घायल कर दिया है. एक घंटे में गाने को देखने वालों की संख्या 2 लाख तक पहुंच गई है. बॉलीवुड सितारों में आर जे आलोक, साहिल सलाथिया, सनी मलिक, राज बधन और डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा समेत सभी गाने से मोहब्बत कर बैठे है. ऐश्वर्या की सुंदरता ने सभी का मन मोह लिया है तो सुनिधि चौहान की आवाज ने सभी को मदहोश कर दिया है.

ऐश्वर्या के इस गाने को इंटरनैशनल कोरियोग्राफर फ्रैंक गैटसन जूनियर ने कोरियोग्राफ किया हैं जो बियॉन्से और अशर जैसे हॉलीवुड स्टार्स को अपनी ताल पर डांस करवा चुके है. और अब ऐश्वर्या बच्चन को उन्होंने कोरियोग्राफ किया है. यकीनन डांस और गाना वाकई सितारों के साथ फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है. तभी तो रिलीज के एक घंटे के अंदर ही इसे 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद कर लिया है.

फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म में बेबी सिंह बनी ऐश्वर्या राय का रॉकस्टार लुक अनिल कपूर को आकर्षित करता हैं क्योंकि वो भी अपनी बेटी लता को उसके जैसा बनाना चाहते है.फिल्म अधूरे सपनो को पूरा करने का हौसला सिखाती नजर आएगी.

https://twitter.com/RakeyshOmMehra/status/1017005237071204352

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

Fanney Khan Song Mohabbat Social Reactions: फन्ने खां के मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय के सिजलिंग डांस ने फैंस को किया कायल

Tags