Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney khan songs: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फन्ने खान के सभी गाने रिलीज से पहले यहां सुनें

Fanney khan songs: ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फन्ने खान के सभी गाने रिलीज से पहले यहां सुनें

Fanney Khan Songs: ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान के गाने मोब्बत, हल्का हल्का, अच्छे दिन, तेरे जैसा तु हैं और फु बाई फु एक साथ रिलीज कर धिए गए हैं. अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान का एलबम ज्यूकबॉक्स पर रिलीज किया गया है. बता दें कि अतुल मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

Anil Kapoor, Aishwarya rai, Rajkummar rao Fanney Khan Juke Box
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2018 18:36:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Fanney khan songs अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की फन्ने खान के मोहब्बत और हल्का हल्का सॉन्ग के अलावा फिल्म के सभी मोस्ट अवेटेड गाने रिलीज कर दिए गए हैं. दरअसल, फन्ने खान के अभी दो गाने ही रिलीज किए गए थे- मोहब्बत और हल्का हल्का. वहीं फिल्म का तीसरा गाना अच्छे दिन जल्द ही रिलीज होने वाला था. अब फिल्ममेकर्स ने फन्ने खान के सभी गाने एक साथ रिलीज कर दिए हैं. फन्ने खान के गानों का एलबम ज्यूकबॉक्स पर रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है.

जी हां फन्ने खान का मोहब्बत और हल्का हल्का सॉन्ग के अलावा अच्छे दिन, तेरे जैसा तु हैं और फु बाई फु गाना भी रिलीज कर दिया गया है. अब आप फन्ने खान के सभी गानें एक साथ ज्यूकबॉक्स पर सुन सकते हैं. हालांकि अभी तक फन्ने खान के अच्छे दिन, तेरे जैसा तु हैं और फु बाई फु गाने का वीडियो सॉन्ग नहीं रिलीज किया गया है. फन्ने खान का अच्छे दिन गाने का फुल वीडियो सॉन्घ जल्द ही यू-ट्यूब पर जारी कर दिया जाएगा. बुधवार को ही अनिल कपूर ने इस बात की जानकारी देते हुए फन्ने खान के नए गाने अच्छे दिन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था.

फन्ने खान के अच्छे दिन गाने के पोस्टर में अनिल कपूर टैक्सी ड्राईवर की ड्रेस में नजर आ रहे थे. इसके साथ ही पोस्टर पर यह भी लिखा हुआ था कि- मेरे अच्छे दिन कब आएंगे. बता दें कि अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान बेल्जियम फिल्म Everybody’s Famous की आधिकारिक रीमेक है. फन्ने खान को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.

Fanney Khan Halka Halka Song: फन्ने खान का हल्का हल्का गान रिलीज, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव की रोमांटिक केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल

Fanney Khan Song Mohabbat Celebs Reactions: मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय बच्चन के डांसिंग मूव्स से लेकर खूबसूरती की हो रही है तारीफ

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

 

 

Tags