Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Poster: ‘रेस 3’ की रिलीज से 10 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक

Race 3 Poster: ‘रेस 3’ की रिलीज से 10 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक

Race 3 Poster: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. 'रेस3' का आज एक नया मोशन पोस्टर सामने आया है जिसमें सलमान खान हाथ में रॉकेट लॉन्चर लेकर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि फिल्म की रिलीज होने में अब महज 10 दिन बचे हैं.

salman-khan-race-3-parmotion-video
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2018 14:19:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कि अपकमिंग फिल्म ‘रेस3’ का नया मोशन पोस्टर सामने आया है.  5 सैकेंड के मोशन पोस्टर में सलमान खान का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. वीडियो में सलमान खान हाथ में रॉकेट लॉन्चर लिये दिखाई दे रहे हैं साथ ही इस पोस्टर पर फिल्म का दमदार डायलॉग लिखा ‘सिकंदर आ रहा है तबाही मचाने’ लिखा नजर आ रहा है. फिल्म 10 दिन बाद यानी कि 15 जून को रिलीज होने जा रही है. सलमान खान का पहले भी फिल्म से कई लुक सामने आ चुका है और वो भी एक से बढ़कर एक.

बता दें कि ‘रेस3’ में सलमान का किरदार सिकंदर का है. इस फिल्म में सलमान काफी दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. इससे पहले रेस3’ के कई पोस्टर रिलीज किये जा चुके हैं जिसमें फिल्म के बाकि स्टार के भी दमदार लुक देखने को मिले हैं. रेस3’ के इस नये मोशन पोस्टर में सलमान ने काफी स्टाइलिश अंदाज में हाथ में रॉकेट लॉन्चर थाम रखा है. रेस3’ की कास्ट इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. 

गौरतलब है कि, सलमान खान पहली बार रेस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं इससे पहले रेस में सैफ अली खान और जॉन अब्राहम मेन रोल में थे. रेस3’ ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि ‘रेस3’ में सलमान खान के अलाव जैकलान फर्नांडिस, डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर जैसे बेहतरीन स्टार शामिल हैं. 

रेस 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे सलमान खान ने किया कथक तो ऑडियंस की सांसे गई थम

सलमान खान के भाई अरबाज खान ने माना- खेला था आईपीएल में सट्टा, हारा 2.80 करोड़ रुपये

Tags