Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: रणवीर सिंह ने इस खास अंदाज में किया दीपिका पादुकोण से प्यार का इजहार

Video: रणवीर सिंह ने इस खास अंदाज में किया दीपिका पादुकोण से प्यार का इजहार

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को एक वीडियो के जरिए अपने प्यार का इजहार किया. इस वीडियो में रणवीर पहले गाना तो बाद में दीपिका के लिए एक कविता पढ़ते नजर आते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर सिंह और दीपिका की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर माहौल ठीक नहीं है. पद्मावती को लेकर लगातार प्रर्दशन और दीपिका को मिल रही है धमकियों के बीच रणवीर सिंह का ये प्यारा सा वीडियो दीपिका के लिए मूड फ्रैश करने का काम करेगा.

Ranveer Singh and Deepika Padukone
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2017 17:18:20 IST

मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर अपने रिलेशनशिप का खुलेआम इजहार करने से कतराते हैं. लेकिन इस बार तो रणवीर सिंह ने अपनी फिलींग्स को बयां कर ही दिया वो भी खास अंदाज में. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर दीपिका के लिए इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा गाना गाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने दिल की बात को कविता के जरिए प्रस्तुत किया.

शनिवार को रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक कौने पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन भी दिखाया गया, जिसमें दीपिका हंसी के मारे लोट-पोट तो कभी शर्म के मारे अपना मुंह छिपाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत दीपिका के लिए गाना गाते हुए होती है. जिसमें रणवीर इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा सॉन्ग गाते दिख रहे हैं. इसके बाद रणवीर सिंह एक कविता भी पढ़ते हैं. मंदिर में हो जलता दिया, यानि दीपिका, यानि की आप, आपके बारे में क्या कहूं.. दीपिका जैसे आपने अपने करोड़ों फैन्स की जिंदगी में उजाला बन कर आई, आप मेरी जिंदगी में भी उजाला बनकर आईं. मैं ऊपर वाले से ही दुआ करूंगा की ये उजाला हमेशा आपकी जिंदगी में रहे, आप हमेशा खुश रहें. आप जैसा दुनिया में कोई नहीं है. लव यू..

दरअसल आजकल रणवीर सिंह और दीपिका की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर माहौल ठीक नहीं है. पद्मावती को लेकर लगातार प्रर्दशन और दीपिका को मिल रही है धमकियों के बीच रणवीर सिंह का ये प्यारा सा वीडियो दीपिका के लिए मूड फ्रैश करने का काम करेगा.

https://www.instagram.com/p/Bb7b1fXl2Ia/

बिग बॉस 11 के सेट से टाइगर सलमान खान की रेस शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल

पद्मावती रिलीज के विरोध में राजपूत समाज ब्रिटेन की संसद के बाहर करेगा प्रदर्शन

https://youtu.be/5EWn9pldlEM

Tags