Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: भुवनेश्वर के राजारानी मंदिर को क्यों कहते हैं लव टेंपल ?

गुरु पर्व: भुवनेश्वर के राजारानी मंदिर को क्यों कहते हैं लव टेंपल ?

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बेहद ही अनोखा मंदिर है राजारानी मंदिर. राजारानी मंदिर को लव टेंपल भी कहा जाता है.

Bhubaneswar, Rajarani temple, guru parv, India News, Pawan Sinha, religious news, love temple
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2017 06:04:14 IST
नई दिल्ली : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बेहद ही अनोखा मंदिर है राजारानी मंदिर. राजारानी मंदिर को लव टेंपल भी कहा जाता है. 
 
 
11वीं शताब्‍दी में बने इस मंदिर में शेर, हाथी, बैल की मूर्तियां हैं. इस मंदिर के नाम से ऐसा लगता है मानो इसका नाम किसी राजा-रानी के नाम पर रखा गया हो, लेकिन स्‍थानीय लोगों का कहना कि यह मंदिर एक खास प्रकार के पत्‍थर से बना है जिसे राजारानी पत्‍थर कहा जाता है इसी कारण इस मंदिर का नाम राजा-रानी मंदिर पड़ा.
 
 
इस मंदिर के दीवारों पर सुंदर कलाकृतियां बनी हुई हैं. ये कलाकृतियां खजुराहो मंदिर की कलाकृतियों की याद दिलाती हैं.
 
राजारानी मंदिर को क्यों कहा जाता है लव टेंपल बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
 

Tags