Inkhabar

गुरु पर्व: इन कारणों से राह भटक जाते हैं बच्चे…

कई बार ऐसा होता है कि बच्चों पर कड़ी मेहनत करने के बाद भी बच्चे माता पिता के हाथ से निकल जाते हैं, कहना मानना छोड़ देते हैं.

Guru Parv, Spiritual Guru Pawan Sinha, Children, Parents, India new
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2017 05:50:58 IST

नई दिल्ली : कई बार ऐसा होता है कि बच्चों पर कड़ी मेहनत करने के बाद भी बच्चे माता-पिता के हाथ से निकल जाते हैं, कहना माननाछोड़ देते हैं.

 
बच्चों के भटकने से न सिर्फ माता-पिता परेशान होते हैं बल्कि बाद में खुद बच्चे को भी इससे परेशानी होती है. बच्चों का भविष्य सही रहे, उज्वल रहे इसके लिए माता-पिता को ही कदम उठाना होता है.
 
 
बच्चों की भावनाओं को संवारना माता-पिता का कर्तव्य होता है. इसके लिए बच्चों को समय भी देना होता है. बच्चों के साथ बैठकर उनसे बातें करके ही आप उनकी समस्या को जान पाते हैं.
 
 
बच्चों की परवरिश से जुड़े कुछ खास उपाय आपको बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.
 

Tags