नई दिल्ली : कई बार बहुत पूजा-पाठ करने के बाद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है और हम अक्सर ही उदास हो जाते हैं. बहुत पूजा करने से भी कोई लाभ हमें नहीं होता है.
हम हमारी मुराद पूरी करने के लिए भगवान पर आश्रित भी हो जाते हैं, लेकिन हमें कोई लाभ नहीं होता है. ऐसा क्यों होता है.
कई बार हमारी पूजा में कुछ कमी रह जाती है जिसकी वजह से हमारी पूजा सफल नहीं हो पाती है. पूजा के कुछ खास नियम होते हैं, कुछ खास नियम अपनाने बहुत जरूरी है. कई बार पूजा करने से हमें कुछ नुकसान भी हो सकता है, गलत नियम अपना कर.