Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • फिल्मों में हीरो को तो देख लिया, अब जरा 7 साल के इस बच्चे के ‘एट पैक ऐब्स’ को तो देख लो

फिल्मों में हीरो को तो देख लिया, अब जरा 7 साल के इस बच्चे के ‘एट पैक ऐब्स’ को तो देख लो

सिक्स पैक ऐब्स और एट पैक ऐब्स फिल्मों की बातें होती हैं. सलमान खान, शाहरुख और आमिर जैसे स्टार भी अपने ऐब्स दिखा चुके हैं. हालांकि, फिल्मों के देखा-देखी भी अब लोग अपनी बॉडी पर काम करने लगे हैं और ऐब्स बनाने लगे हैं. मगर इसके लिए भी लोग एक खास उम्र का इंतजार करते हैं.

China, 7 year old boy, facebook, photo viral, 8 Pack abs, Olympic, bollywood, star, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2017 15:47:24 IST
नई दिल्ली : सिक्स पैक ऐब्स और एट पैक ऐब्स फिल्मों की बातें होती हैं. सलमान खान, शाहरुख और आमिर जैसे स्टार भी अपने ऐब्स दिखा चुके हैं. हालांकि, फिल्मों के देखा-देखी भी अब लोग अपनी बॉडी पर काम करने लगे हैं और ऐब्स बनाने लगे हैं. मगर इसके लिए भी लोग एक खास उम्र का इंतजार करते हैं. 
 
मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सात साल के बच्चे ने अपने बॉडी को इस तरह बना लिया है कि उसके सामने बड़े-बड़े बॉडी बिल्डर भी पानी भरने लगेंगे. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चीनी के झेजियांग प्रांत का साढ़े सात साल के चेन यी का एट पैक ऐब्स देखकर लोग दंग रह जा रहे हैं.
 
दरअसल, चीन में ओलंपिक के लिए बच्चों को शुरू से ही तैयार कराया जाता है. यही वजह है कि 7 साल का जिम्नास्ट चेन यी अपने इस एट पैक्स के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. 
 
लोगों की नजर जब चेन पर पड़ी तो लोगों की आंखें खुली कि खुली रह गईं. हैरानी इस बात की है कि इतनी कम उम्र में ही चेन ने कई उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं. 
 
 
हैंगझू में एक बड़े स्तर पर आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में चेन 6 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुका है. ‘पीपल्स डेली चाइना’ ने फेसबुक पर इस बच्चे की तस्वीर पोस्ट की है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.
 

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वह महज 5 सालका था तब से ही उसकी ट्रेनिंग एक प्रोफेशनल जिम्नास्ट की तरह हो रही है. काफी टफ ट्रेनिंग होने के बावजूद चेन हार नहीं मानता. वो जब केजी क्लास में था, तब उसका साहस और जंपिंग स्कूल और फुर्ती देखकर उसे जिम्नास्ट के लिए चुन लिया गया था. 
 
 
अगर चेने के कोच की मानें तो इसके इस बेहतरीन ऐब्स के पीछे वजह ये है कि वह ट्रेनिंग में घंटो समय खपाता है. साथ ही उसका फिगर भी बेहतर है. कोच का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपनी ट्रेनिंग भी ध्यान रखता है. 

Tags