Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • जिन लड़कों के लिए रिलेशनशिप का मतलब हो SEX, ऐसे लड़कों से रहें सावधान

जिन लड़कों के लिए रिलेशनशिप का मतलब हो SEX, ऐसे लड़कों से रहें सावधान

अक्सर एक बात कही जाती है कि 'प्यार में सब जायज है' लेकिन जैसे ही आप ये सोचना शुरू करते हैं वहीं से आप गलती करना शुरू करते हैं. प्यार में लोग सही गलत का फर्क भूल जाते हैं लेकिन जैसे-जैसे आप इसे रिश्ते में आगे जाते हैं तब आपको इस बात का धीरे-धीरे एहसास होता है क्या गलत है और क्या सही. लेकिन बाद में जान कर भी आप कुछ कर नहीं सकते इसलिए ये हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने रिश्ते को शानदार बना सकते हैं.

Lifestyle news, Sex resolutions, 2017, Sex Life, Love, partner, Romance, Girlfriend, Boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 16:59:08 IST
नई दिल्ली: अक्सर एक बात कही जाती है कि ‘प्यार में सब जायज है’ लेकिन जैसे ही आप ये सोचना शुरू करते हैं वहीं से आप गलती करना शुरू करते हैं. प्यार में लोग सही गलत का फर्क भूल जाते हैं लेकिन जैसे-जैसे आप इसे रिश्ते में आगे जाते हैं. तब आपको इस बात का धीरे-धीरे एहसास होता है क्या गलत है और क्या सही. लेकिन बाद में जान कर भी आप कुछ कर नहीं सकते इसलिए ये हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप अपने रिश्ते को शानदार बना सकते हैं.
 
 
किसी से रिश्ता बनाने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. अगर आप किसी से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो उसके साथ संबंध बनाने से पहले उसके व्यवहार को समझना बहुत जरूरी होता है. आइए जानते हैं कि किस तरह के लोगों के साथ रिश्ते में बंधने से पहले आपको सोचने की जरूरत पड़ती है.
 
 
पार्टनर को पहले दोस्त बनाएं
अगर पहली नजर में कोई पसंद आ जाता है तो उसके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने से पहले उस इंसान को अच्छे से जान लें. इसके लिए पहले आप उससे दोस्ती करें. इससे उसकी पसंद-नापसंद के बारे में आपको पता चल सकता है. साथ ही ये भी जान पाएंगे कि कहीं वह आपसे सिर्फ सेक्स के लिए ही तो रिश्ता नहीं बनाना चाहते.
 
 
सेक्स पार्टनर नहीं पार्टनर का चयन करें
अगर पार्टनर ज्यादा बातें नहीं करता और सिर्फ संबंध बनाने के समय ही आप पर ध्यान देता है तो आपको संभल जाने की जरूरत है. हो सकता है कि वह केवल एक ही चीज चाहते हों. ऐसे में आपको उनसे सारी बातें बिना झिझके स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आप गलत भी सोच रही हों.
 
ऐसे पार्टनर का चयन न करें जिसे मल्टीपल पार्टनर का शौक हो
कुछ लोग समय-समय पर अपना साथी बदलते रहते हैं. आपको ऐसे लोगों से संबंध बनाने से बचना चाहिए. फिर भले ही वह आपका अच्छा दोस्त ही क्यों ना हो. अपने एक्स के साथ दाेबारा रिश्ते में आने से पहले रिश्ता टूटने की वजह के बारे में जरूर सोच लेना चाहिए.
 
कोई भी रिश्ता सेक्स से शुरू न करें
अगर वजह सेक्स से जुड़ी है तो भूलकर भी उसके पास वापस ना लौटें क्योंकि जरूरी नहीं कि वह बदल गए हों. ऐसा माना जाता है कि ऑफिस या कॉलेज में बने रिश्ते ज्यादा नहीं टिकते और सिर्फ उन्हीं दिनों तक चलते हैं. अगर नौकरी बदल ली तो हो सकता है कि पार्टनर रिश्ता खत्म कर दें और कॉलेज से निकल गए तो भी यह नौबत आ सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप इन जगहों पर किसी के साथ रिश्ता बनाने से बचें
 

Tags