Inkhabar

80 साल के इस बूढ़े मॉडल को देखकर कई जवान भरेंगे पानी!

आपने एक से एक बढ़कर मॉडल देखे होंगे और उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल होंगे. लेकिन, 80 साल के इस फिट मॉडल के बारे में जानकार आप जरूर हैरान हो जाएंगे.

desun wang, the hottest grandpa, weird news, interesting news, fashion, lifestyle
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 18:22:12 IST
नई दिल्ली : आपने एक से बढ़कर एक मॉडल देखे होंगे और उनकी खूबसूरती के भी लोग कायल होंगे. लेकिन, 80 साल के इस फिट मॉडल के बारे में जानकार आप जरूर हैरान हो जाएंगे. 
 
इस मॉडल का नाम है देसुन वैंग. बेहद उम्रदराज यह मॉडल फैशन की दुनिया का मशहूर नाम है. उन्हें ‘द हॉटेस्ट ग्रेंडपा’ के नाम से भी जाना जाता है. देसुन की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 
 
 
Inkhabar
 
इस वीडियो में देसुन बता रहे हैं कि जब आपको कोई नहीं जानता और जब आपको सब जानने लगते हैं, इसमें कितना अंतर है. देसुन ने इस वीडियो के जरिए अपनी जीवन यात्रा बताई है. देसुन मानते हैं कि सफलता के लिए कोई उम्र बाधा नहीं बन सकती.  
 
बता दें​ कि देसुन वैंग अभी तक कई रैंप शो कर चुके हैं. वह चीन की कई क्लॉथ कंपनियों के मॉडल भी हैं. देसुन मॉ​डलिंग के अलावा अभिनय भी करते हैं. 
 

 

Tags