Inkhabar

UP में चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन BJP के खिलाफ प्रचार करेगी AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि बीजेपी के खिलाफ पुरजोर प्रचार करेगी.

UP Assembly Elections 2017, UP Elections 2017, AAP, BJP, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 07:48:22 IST
लखनऊ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी. हालांकि बीजेपी के खिलाफ पुरजोर प्रचार करेगी. 
 
 
मीडिया से बात करते हुए वैभव माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आप का अभियान पहले से ही चल रहा है. पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उत्तर प्रदेश पर ध्यान केन्द्रित करेंगे. 
 
 
माहेश्वरी ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता यूपी में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता के सामने बीजेपी का पर्दाफांस करेंगे. उन्होंने कहा कि वो राज्य की जनता को बताएंगे कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा जीतती है तो उसके क्या परिणाम हो सकते हैं.
 
 
माहेश्वरी ने नोटबंदी पर बोलते हुए कहा कि पार्टी ने इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. बता दें कि आप पंजाब और गोवा में सक्रिय रुप से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं यूपी में उसने बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने का फैसला किया है.

Tags