Inkhabar

बजट 2017 : होम लोन पर छूट का दायरा बढ़ा सकती है सरकार !

चुनावी मौसम को देखते हुए और नोटबंदी से नाराज जनता को रिझाने के लिए केंद्र सरकार होम लोन में मिलने वाली छूट का दायरा 2017 के आम बजट में बढ़ा सकती है. जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद रियल एस्टेट बाजार में फिर से जान फूंकने और टैक्सपेयर को खुश करने के लिए सरकार इस साल के बजट में कई खास ऐलान कर सकती है.

Home Loan, Tax Rebate, Budget 2017, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2017 09:28:37 IST
नई दिल्ली : चुनावी मौसम को देखते हुए और नोटबंदी से नाराज जनता को रिझाने के लिए केंद्र सरकार होम लोन में मिलने वाली छूट का दायरा 2017 के आम बजट में बढ़ा सकती है. जानकारी के अनुसार नोटबंदी के बाद रियल एस्टेट बाजार में फिर से जान फूंकने और टैक्सपेयर को खुश करने के लिए सरकार इस साल के बजट में कई खास ऐलान कर सकती है.
 
 
सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही है कि सालाना 2 लाख रुपये से ज्‍यादा के ब्‍याज पर भुगतान में छूट दी जा सकती है. बैंकों में भारी मात्रा में नकदी आने के चलते बैंकों को ब्‍याज दरें कम करने का कहने के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है. इससे जहां एक तरफ रियल एस्‍टेट मार्केट में घरों की ब्रिकी बढ़ने की उम्मीद है, वहीं दूसरी तरफ टैक्सपेयर को भी राहत मिलेगी.
 
 
अनुमान है कि नोटंबदी से रियल एस्टेट सेक्टर को करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म नाइट फ्रैंक के अनुसार नोटबंदी के बाद डिमांड में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. इस गिरावट से 22,600 करोड़ रुपये का घाटा रियल एस्टेट सेक्टर को उठाना पड़ा है.
 

Tags