Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा में MLA कैंडिडेट ने पुतिन को बताया दोस्त और बापू को प्रस्तावक

नोएडा में MLA कैंडिडेट ने पुतिन को बताया दोस्त और बापू को प्रस्तावक

नोएडा से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. यहां एक उम्मीदवार विनोद पवार ने अपने प्रस्तावकों की लिस्ट में शहीद भगत सिंह से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक का नाम रखा है.

UP elections 2017, Vladimir Putin, Vinod Pawar, poll aspirant, Narendra Modi, Bhagat Singh, Swami Vivekananda, Mahatma Gandhi, Martin Luther King, Bhim Rao Ambedkar, APJ Abdul Kalam, Nelson Mandela, Kissa Kursi Kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2017 16:12:41 IST
नई दिल्ली: नोएडा से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई. यहां एक उम्मीदवार विनोद पवार ने अपने प्रस्तावकों की लिस्ट में शहीद भगत सिंह से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक का नाम रखा है.
 
 
हांलाकि इस प्रत्याशी का नामांकन रद कर दिया गया है ​वही ​प्रशासन अब ​इसके ​खिलाफ मामला दर्ज करने ​की तैयारी कर रहा है. ​​नामांकन रद्द हो जाने के बाद पवार अब कोर्ट की शरण लेने जा रहे हैं.
 
 
पवार ने प्रस्तावकों की लिस्ट में शहीद भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, डॉ. मार्टिन लूथर किंग, डॉ. भीम राव अंबेडकर, डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम, डॉ. नेल्सन मंडेला, सुभाष चंद्र बोस, गौतम बुद्ध, सरदार वल्लभ भाई पटेल, अब्राहम लिंकन, अलबर्ट आइंस्टीन, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, अशफाक उल्ला खान, मोहम्मद रफी, जॉन एफ केनेडी, मेजर शैतान सिंह, रोनाल्ड रीगन और व्लादिमीर पुतिन.
 
 
दिलचस्प बात ये कि विनोद पवार के प्रस्तावकों में इकलौते जिंदा शख्स रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन हैं. जिनके लिए अंग्रेजी में लिखा है- जब मुकद्दर चाहेगा तो व्लादिमीर पुतिन जी आएंगे और यहां दस्तखत करेंगे.
 
 
पवार ने कहा है कि मैंने जिनको पढ़ा, उन्हीं का नाम लिखा है. 50-50 रुपए में लोगों को लाकर तो नहीं लिखवाया. सबको ऐसे ही नाम देने चाहिए. विनोद पवार खुद को पेशे से केमिस्ट्री का टीचर बताया है. सबूत के तौर ये पैम्फलेट दिखाता है. 
 
 
वैसे, आप विनोद पवार को जो समझना है, समझिए. जनाव तो 2019 में सीधे पीएम मोदी से जंग की तैयारी में हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि वो पीएम बनना चाहते है जिसके लिए वो साल 2019 में पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेंगे.

Tags