Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती, 16 जून से रोज बदलेंगी कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती, 16 जून से रोज बदलेंगी कीमतें

पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती की गई है. पेट्रोल के दाम में 1.2 और डीजल की कीमत में 1.24 रुपए की कमी की गई है. घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने का फैसला आज समीक्षा बैठक के बाद लिया गया.

Diesel Price cut, Petrol price cut, Diesel, Petrol, Oil rates, Brent Crude oil prices New Price, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 15:33:06 IST
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कटौती की गई है. पेट्रोल के दाम में 1.2 और डीजल की कीमत में 1.24 रुपए की कमी की गई है. घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने का फैसला आज समीक्षा बैठक के बाद लिया गया.
 
बता दें कि इससे पहले 31 मई को पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया था. उस समय पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 0.89 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 30 अप्रैल को भी पेट्रोल के दामों में 1.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दामों में 1.04 रुपए प्रति  लीटर की वृद्धि की गई थी.
 
 
बता दें कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश की सार्वजनिक तेल कंपनियां अब हर दिन बदलाव करेंगी. भारत में अभी तक 15 दिनों में तेल के दामों में बदलाव होते रहे हैं. देश के फ्यूल मार्केट पर 95 फीसदी कब्जा इंडि‍यन ऑयल कॉर्प, भारत पेट्रोलि‍यम और हिंदुस्‍तान पेट्रोलि‍यम कंपनियों का कब्जा है और इन कंपनियों ने रोजाना पेट्रोल और डीजल कीमतों का रि‍व्‍यू करने का फैसला लिया है.
 
 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स ने कंपनियों के हर दिन कीमतों में फेरबदल के फैसले को बेतुकी बताया और साथ ही कहा कि 16 जून को न ही वह ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल न तो बेचेंगे और न ही खरीदेंगे. पेट्रोल पंप मालिकों ने पेट्रोलियम मंत्री को एक पत्र लिखा कि ये पॉयलट प्रॉजेक्ट फिलहाल 5 शहरों में लागू है, वहां के डीलर्स को इन्वेंट्री लॉस हुआ जिस कारण उन्होंने खुद के हाथ को जला लिया. 
 
 
बताया जा रहा है कि पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. बता दें कि अभी देश में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा 15 दिन पर करती है. तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर निर्धारित करती है. 

Tags