Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी रेड मारने पहुंचे बदमाश, जमकर हुई धुनाई

‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर फर्जी रेड मारने पहुंचे बदमाश, जमकर हुई धुनाई

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में स्पेशल-26 की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट का मामला सामने आया है. हालांकि लूट के दौरान ही फर्जी अधिकारियों की पोल खुल गई और लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

Fake IT officers, Delhi family, Businessman Ramesh Chand, income tax officers, Malviya Nagar, Delhi, Government of India, 20 lakh, RWA, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2017 09:11:58 IST
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में स्पेशल-26 की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लूट का मामला सामने आया है. हालांकि लूट के दौरान ही फर्जी अधिकारियों की पोल खुल गई और लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. 
 
दरअसल मालवीय नगर के रहने वाले एक बिजनेसमैन रमेश चंद के घर रविवार के फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर इस घर में 6 लोग फर्जी इनकम टैक्स अफिसर बनकर दाखिल हुए थे. इसके बाद इन लोगों ने पूरे घर को लॉक कर सबसे मोबाइल फोन ले लिए. घर में रखे कैश और ज्वैलरी पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. इनकी आवभगत के लिए चाय-नाश्ते का भी इंतजाम किया गया था.
 
 
घर के तमाम दरवाजे बंद कर दिए गए और सभी से कहा कि यह इनकम टैक्स की रेड है. घर के सभी लोग डर गए. फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने बिजनेसमैन को बताया कि उनके पास 20 करोड़ का इनकम टैक्स का नोटिस है. लेकिन इस दौरान फर्जी अधिकारियों के बात के तरीके से परिवार वालों को शक हुआ. घरवालों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया. 
 
पूछताछ के बाद जब लोगों का शक यकीन में बदला तब लोगों ने इन फर्जी आनकम टैक्स अधिकारियों की धुनाई शुरू कर दी. लोगों ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर का ऐसा हाल किया कि इनकी जान पर बन आई. पिटाई के बीच मौका पाकर दो लोग फरार हो गए. लोगों के मुताबिक इस फर्जीवाड़े में इन लोगों के साथ इनकम टैक्स का एक असली अधिकारी भी शामिल था.
 
 
फिलहाल पुलिस ने 5 फर्जी इनकमटैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सभी थाने में हैं. पीड़ित ने बताया कि हरियाणा नंबर की कार से छह लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड डालने  आए थे जिस पर भारत सरकार का लोगो भी लगा हुआ था. जिसमें से एक तो इनकम टैक्स का एक असली अधिकारी भी शामिल था.
 
 
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि इससे पहले भी ये फर्जी अधिकारी दिल्ली के कई घरों में इसी तरह की छापेमारी कर चुके हैं. इन लोगों ने बिजनेसमैन के घर से करीब 20 लाख रुपये और जूलरी इकट्ठी कर ली थी. लूटेरों ने बताया कि स्पेशल 26 देखकर इनकम टैक्स अधिकारी बन लूटपाट को अंजाम देने के लिए आए थे.

Tags