Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, दिवाली तक घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले, दिवाली तक घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है. प्रधान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम दीवाली तक घट सकते हैं.

Diesel price, Petrol price, Petrol price hike, Petrol-diesel prices, Dharmendra Pradhan, Petroleum minister, Diwali 2017, National news in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 19, 2017 05:24:34 IST
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है. प्रधान ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम दीवाली तक घट सकते हैं.
 
मंगलवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह को लोगों से साझा किया. प्रधान ने बताया कि अमेरिका में बाढ़ की वजह से तेल उत्पादन 13 प्रतिशत कम होने के कारण रिफाइनरी तेल के दाम मजबूत हुए हैं.
 
प्रधान से पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कंपनियों को ज्यादा मार्जिन देने की बात गलत है. इस आरोप को झुठलाते हुए प्रधान ने कहा कि तेल कंपनियों का संचालन सरकार कर रही है और हर चीज एक दम साफ है. 
 
 
इसी के साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में भी दिखे. प्रधान ने पूछे जाने पर कहा कि हां मुझे उम्मीद है कि पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि उन्हें इसे जीएसटी के दायरे में लाने की उम्मीद है. इससे ग्राहकों को काफी लाभ होगा.
 
 
गौरतलब है कि तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव  की वजह से तेल  कंपनियों ने 15 साल पुरानी व्यवस्था को बदल दिया था जिसमे हर महीने की 15 और 30 तारीख को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती थी. अब इस व्यवस्था को बदलकर नई व्यवस्था लागू की गई है जिसके मुताबिक अब रोजाना कीमतों की समीक्षा की जाती है ताकि ईंधन की लागत में होने वाले अंतर का उसी समय पता लगाया जा सके.
 

Tags