Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • असम के अहम मसलों पर चर्चा के दौरान भी डॉगी को बिस्कुट खिलाने में बिजी रहते थे राहुल गांधी- हेमंत बिस्वा

असम के अहम मसलों पर चर्चा के दौरान भी डॉगी को बिस्कुट खिलाने में बिजी रहते थे राहुल गांधी- हेमंत बिस्वा

बीते रविवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पेट डॉग के साथ एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Himanta Biswa Sarma, congress vice president, rahul gandhi, rahul gandhi share video, rahul gandhi on twitter, rahul pet dog, pet dog video on twitter
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 04:21:51 IST
नई दिल्ली. बीते रविवार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पेट डॉग के साथ एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए असम के मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने इस ट्वीट को लेकर पूरी कांग्रेस पर हमला बोला है. हेमंत बिस्वा शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब असम के मुद्दों पर बातचीत हुआ करती थी तब भी राहुल गांधी अपने डॉगी को बिस्कुट खिलाने में बिजी रहते थें. 
 
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई. लेकिन इसी दौरान असम के व पूर्व कांग्रेस नेता हिमंत बिस्वा ने राहुल गांधी के ट्वीट की कड़ी आलोचना की. असम के मंत्री हेमंत बिस्वा ने ट्वीट के जरिए कहा कि जब कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ असम के अहम मसलों पर बातचीत करना चाहते थे, उस वक्त आप अपने पालतू कुत्ते को बिस्किट खिलाने में बिजी थे. इन वजहों से ही मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था. बता दें हेमंत बिस्वा ने कांग्रेस को छोड़ कर 2015 में बीजेपी जॉइन की थी. अभी वो असम के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हैं. 
 दरअसल रविवार को राहुल गांधी ने उन लोगों पर तंज करते हुए अपने पेट डॉगी के साथ एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया था. इस वीडियो इस वीडियो में राहुल के आदेश पर उनका कुत्ता उनकी बातें मानता दिख रहा है. वीडियो के कैप्शन में राहुल लिखते हैं, ‘लोग पूछ रहे हैं कि इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है. मैं साफ-साफ बता रहा हूं. ये मैं हूं… Pidi, मैं उससे ज्यादा कूल हूं. देखिए मैं क्या कर सकता हूं एक ट्वीट…Oops..ट्रीट से.’. बता दें इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी ने अपने विरोधियों को बेहद चुटकिले अंदाज में जवाब दिया किकैसे वो अपना ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल नहीं करते. ये ट्वीट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. राहुल का यह ट्वीट शेयर करने के चार घंटे बाद में साढ़े चार हजार से भी ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है.
 
 

Tags