Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना का आतंक! 24 घंटे में मिले 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले, 1185 लोगों ने गंवाई जान

Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना का आतंक! 24 घंटे में मिले 2 लाख 17 हजार से ज्यादा नए मामले, 1185 लोगों ने गंवाई जान

Covid-19 Cases in India: देश में बीते 24 घंटों में 2 लाख 17 हजार नए मामले सामने आए और 1185 लोगों ने कोरोना से संकमित होकर अपने जान गवां दी हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 74 हजार 335 हो गई है.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2021 11:11:15 IST

नई दिल्ली/ देश में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन प्रतिदिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं. आज देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 2 लाख 17 हजार नए मामले सामने आए और 1185 लोगों ने कोरोना से संकमित होकर अपने जान गवां दी हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 74 हजार 335 हो गई है.

हालांकि वहीं 1 लाख 17 हजार 825 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. इसी के साथ अब तक 1,25,43,978 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामले 91 हजार 711 हैं जो अब बढ़कर 15 लाख 63 हजार 588 हो गए हैं. बता दें कि पिछले साल 30 सितंबर को देश में ग्यारह सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई थी.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 15 अप्रैल तक देशभर में 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 30 हजार 359 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7 हजार 990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 6,20,060 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है. इस दौरान 61 हजार 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36 लाख 39 हजार 855 पहुंच गई है.

Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव का कोरोना से निधन

Whatsapp Secret Message Read: वॉट्सऐप की इस कमजोरी की वजह से लोग कर रहे पार्टनर की जासूसी

Tags