Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Guniess book: गिनीज बुक में दर्ज हो गया सूर्य नमस्कार, पीएम मोदी और अमित शाह ने की तारीफ

Guniess book: गिनीज बुक में दर्ज हो गया सूर्य नमस्कार, पीएम मोदी और अमित शाह ने की तारीफ

नई दिल्लीः नए साल के मौके पर गुजरात में सोमवार को 108 स्थानों पर एक साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ साल 2024 का स्वागत किया। गुजरात सरकार द्वारा […]

Guniess book: गिनीज बुक में दर्ज हो गया सूर्य नमस्कार, पीएम मोदी और अमित शाह ने की तारीफ
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 20:03:05 IST

नई दिल्लीः नए साल के मौके पर गुजरात में सोमवार को 108 स्थानों पर एक साथ 50 हजार से ज्यादा लोगों ने सूर्य नमस्कार कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि राज्य ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ साल 2024 का स्वागत किया। गुजरात सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, 2024 के पहले ही दिन 108 स्थानों पर सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ ‘सूर्य नमस्कार’ करने के लिए गुजरात का नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया गया। राज्यव्यापी कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हिस्सा लिए थे।

पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ वर्ष 2024 का स्वागत किया है और 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 108 की संख्‍या भारतीय संस्कृति में एक विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में योग और अपनी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा उदाहरण है। मैं आप सभी से यह निवेदन करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इससे बहुत अधिक लाभ हैं।

अमित शाह ने भी की सराहना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस उपलब्धि की प्रशंसा की। शाह ने एक्स पर गुजरात में सूर्य नमस्कर करते हुए लोगों की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारा गौरव है। गुजरात में गौरवान्वित महिलाओं और पुरुषों ने 108 स्थानों पर सूर्य नमस्कार कर 2024 का स्वागत किया और गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किया। शाह ने कहा कि प्रत्येक गौरवान्वित देशवासी ने मोढेरा सूर्य मंदिर जैसे स्थान को सूर्य नमस्कार कलाकारों के उत्साह से जगमगाते हुए देखकर खुशी महसूस की। अमित शाह ने कहा कि इस कार्यक्रम को हर दिन योग का अभ्यास करने और स्वस्थ जीवन जीने की प्रतिज्ञा का आधार बनाएं।

ये भी पढेः

Goldi brar: भारत सरकार ने गोल्डी बरार को आतंकी घोषित किया, जाने उनकी क्राइम कुंडली

PM Modi: पीएम मोदी ने जनता से मांगे 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक, नमो ऐप पर बताएं अपनी राय