Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmer Protest के बीच हरियाणा के 7 जिलों में बढ़ा इंटरनेट बैन, आज सरकार और किसानों के बीच होगी वार्ता

Farmer Protest के बीच हरियाणा के 7 जिलों में बढ़ा इंटरनेट बैन, आज सरकार और किसानों के बीच होगी वार्ता

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से किसानों ने प्रदर्शन(Farmer Protest) करना शुरू कर दिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज यानी रविवार (18 फरवरी) को 6वां दिन है। किसान फिलहाल पटियाला की तरफ स्थित शंभू बॉर्डर पर मौजूद […]

farmer protest
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2024 09:24:52 IST

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से किसानों ने प्रदर्शन(Farmer Protest) करना शुरू कर दिया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी मांगों को लेकर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज यानी रविवार (18 फरवरी) को 6वां दिन है। किसान फिलहाल पटियाला की तरफ स्थित शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं। हरियाणा पुलिस उनको बॉर्डर पार कर दिल्ली जाने से रोकने के लिए कोशिश कर रही है।

हरियाणा में इंटरनेट पर बढ़ी पाबंदी

किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को बढ़ा दिया गया है। हरियाणा के सात जिलों में लगे इंटरनेट पर बैन को बढ़ाया गया है। अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी लगी रहेगी। जिन जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसमें अंबाला, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा शामिल हैं।

सरकार के साथ बातचीत

किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च का 13 फरवरी को ऐलान किया था, जिससे कृषि सेक्टर से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा सके। बता दें कि रविवार को ही किसान संगठनों के साथ सरकार बातचीत भी करने वाली है। अब तक तीन दौर की बातचीत हो चुकी है। ऐसे में चौथे दौर की इस बातचीत पर सभी की निगाहें हैं, जिसमें सरकार का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने आशा जताई है कि किसानों संग होने वाली बातचीत में समाधान निकलेगा।

Farmer Protest: खाप पंचयात के बाद सरकार को अल्टीमेटम, बैरिकेड्स हटा दिया जाए नहीं तो…