श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को तीन आतंकवादी मारे गए. अनंतनाग में पजलपोरा इलाके में जिला पुलिस द्वारा प्रदान की गई एक विशेष खुफिया सूचना पर मुठभेड़ शुरू हो गई थी. लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने गोली मार दी थी. अधिकारियों ने कहा कि तीनों स्थानीय आतंकवादियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है, अधिकारियों ने कहा कि शवों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके परिवारों को सौंप दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि, मुठभेड़ में एक सैनिक घायल हो गया. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के पाजलपोरा में उस इलाके की ओर सतर्कता के साथ कदम रखा, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार तड़के ये घटना हुई.
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज छत्तीसगढ़ के एक मजदूर को आतंकवादियों ने मार दिया. शोपियां में हाल ही में एक ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या करने के तीन दिन से भी कम समय के बाद ये दूसरी घटना सामने आई है. सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी राज्य के बाहर से जम्मू और कश्मीर में आए मजदूरों को निशाना बना रहे हैं, जिससे उनमें भय पैदा हो और व्यापार बाधित हो. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, आतंकवादियों ने पुलवामा के काकपोरा इलाके में एक नागरिक की हत्या कर दी. इलाके को तार-तार कर दिया गया है और आतंकियों की खोज की जा रही है.
इससे पहले पुलिस ने बताया कि सोमवार को राजस्थान से उस शख्स की हत्या की गई, जो एक बाग से ट्रक चलाकर ला रहा था. आतंकवादियों ने दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया क्योंकि कश्मीर घाटी में फल का परिवहन होता है. पुलिस ने कहा कि सोमवार की घटना में शामिल दो आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी नागरिक है. ऐसे ही पिछले हफ्ते कश्मीर के श्रीनगर में एक बाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले के बाद सात लोग घायल हो गए थे. वहीं सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पोस्ट-पेड मोबाइल संचार जो 5 अगस्त से बंद था औब बहाल कर दिया गया है.
Also read, ये भी पढ़ें: Balakot Reactivated Terrorist Start Training: फिर शुरू हुआ बालाकोट कैंप, जैश ए मोहम्मद के कैंप पर 50 आतंकियों और आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग जारी
Jammu and Kashmir: Encounter underway in Pazalpora area of Anantnag. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/7oX3yFLbiy
— ANI (@ANI) October 16, 2019
Pakistani Drone Enters Punjab: पंजाब में घुसता हुआ दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने खोज की शुरू