Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ आए कमल हासन-केजरीवाल, कहा- मिलकर लड़ेंगे इन ताकतों से

भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ आए कमल हासन-केजरीवाल, कहा- मिलकर लड़ेंगे इन ताकतों से

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नई में मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की.

Delhi cm arvind kejriwal, Arvind kejriwal, south superstar kamal haasan, corruption, tamilnadu politics, aap party, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2017 11:20:08 IST
चेन्नई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को साउथ के सुपरस्टार कमल हासन से चेन्नई में मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की. हालांकि कमल हासन ने राजनीति में आने को लेकर कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की. दोनों की इस मुलाकात के बाद एक बार फिर कमल हासन के राजनीति में शामिल होने की खबरें सुर्खियों में हैं.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह के साथ गुरुवार को चेन्नई पहुंचे. उनके स्वागत के लिए कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन एयरपोर्ट पहुंची थीं. इसके बाद सीएम केजरीवाल और संजय सिंह कमल हासन के घर पहुंचे.
 
साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमल हासन ने कहा ‘मेरे पिता के समय से ही यह घर राजनीति से जुड़ा रहा है. सीएम अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक ताकतों से लड़ रहे हैं. हमारी मुलाकात का मकसद सिर्फ इन्हीं मुद्दों पर चर्चा करना था.’
 
इस बीच सीएम केजरीवाल ने कहा ‘मैं कमल हासन का बहुत बड़ा फैन हूं. हम करप्शन के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. मौजूदा हालातों को देखते हुए यह मेरे लिए सीखने की बात है. करप्शन के खिलाफ लड़ाई में हमें साथ आने की जरूरत है.’
 
गौरतलब है कि सियासी गलियारों में अरविंद केजरीवाल की इस मुलाकात को तमिलनाडु की राजनीति में AAP के कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल हाल ही में AAP पार्टी ने तमिलनाडु में किसानों को लेकर एक आंदोलन भी किया था.
 
वहीं साउथ के सुपरस्टार कमल हासन इससे पहले कई वामपंथी नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. मगर वह किस राह पर जाएंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आज की मुलाकात के बाद एक बार फिर कमल हासन ने कई अटकलों को चर्चा के विषय के बीचों-बीच ला खड़ा किया है.
 
 
कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम केजरीवाल दक्षिण भारत में पार्टी के विस्तार के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. ऐसे में अगर उन्हें कमल हासन का साथ मिलता है तो दक्षिण की राजनीति में वाकई एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है.
 
पार्टी के विस्तार में जुटे सीएम केजरीवाल की मध्य प्रदेश पर भी नजर है. दरअसल 5 नवंबर को भोपाल में आम आदमी पार्टी द्वारा बुलाई गई एक महारैली में वह शामिल होंगे. इस दौरान वह अगले साल होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में AAP पार्टी के चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर सकते हैं.

Tags