Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • 12 महीने 12 जोड़े, इन खिलाड़ियों ने साल 2016 में चुना अपना हमसफर

12 महीने 12 जोड़े, इन खिलाड़ियों ने साल 2016 में चुना अपना हमसफर

साल 2016 इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि इस साल कई खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए. इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना हमसफर भी चुन लिया.

Indian Player Wedding, Weddings in 2016, yuvraj singh, Hazel Keech, ishant sharma, geeta phogat, sakshi malik, sports news, india news, Year ender 2016
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 13:09:12 IST
नई दिल्ली : साल 2016 इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि इस साल कई खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए. इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपना हमसफर भी चुन लिया.
 
इस साल इन खिलाड़ियों ने चुना अपना जीवन साथी…
 
युवराज सिंह-हेजल कीच
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में सिक्सर किंग युवराज सिंह की शादी रही. युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी की. युवराज सिंह ने पहले 30 नवंबर को सिख रीति-रिवाज से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में और फिर गोवा में 2 दिसंबर हिन्दू रीति-रिवाज में शादी की.
 
Cricket: साल 2016 में इन खिलाड़ियों का रहा दबदबा
 
रविंद्र जडेजा-रीवा सोलंकी
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने इस साल मेकैनिकल इंजीनियर रीवा सोलंकी के साथ शादी की. 17 अप्रैल को गुजरात जडेजा रीवा के साथ के राजकोट में शादी के बंधन में बंध गए.
 
वरुण एरोन-रागिनी
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण एरोन शादी के बंधन में बंधे. वरुण ने इस साल अपनी बचपन की दोस्त रागिनी से शादी की. वरुण ने 1 फरवरी को जमशेदपुर के कोर्ट में रागिनी से शादी की. इसके बाद चर्च में शादी की बाकी रस्में पूरी की गईं.
 
 
इरफान पठान-सफा बेग
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने इस साल निकाह रचा लिया. उन्होंने सफा बेग को अपना हमसफर चुना. 4 फरवरी को इरफान ने मक्का में एक समारोह में उनसे शादी कर ली. 
 
धवल कुलकर्णी-श्रद्धा खरपुदे
इस साल तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी फैशन डिजाइनर श्रद्धा खरपुदे से शादी के बंधन में बंध गए. 3 मार्च को एक समारोह में उन्होंने मराठी रीति-रिवाज से शादी की.
 
 
रॉबिन उथप्पा-शीतल गौथम
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी इस साल शादी कर ली. उथप्पा ने 3 मार्च को बैंगलुरू में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से अपनी गर्लफ्रैंड शीतल गौथम से शादी की. शीतल भारत की टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.
 
मोहित शर्मा-श्वेता
इस साल तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रैंड श्वेता से शादी रचाई. दिल्ली के लीला पैलेस में 8 मार्च को उन्होंने श्वेता से शादी की.
 
 
रितु रानी-हर्ष शर्मा
इस साल भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व खिलाड़ी रितु रानी ने भी शादी की. उन्होंने 18 अगस्त को पटियाला के पंजाबी गायक हर्ष शर्मा से शादी की. हालांकि जून में दोनों रितु की सगाई हो जाने की वजह से उन्हें रियो ओलंपिक के लिए खेलने वाली टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद रितु ने जेंडर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हॉकी से संन्यास ही ले लिया. बता दें कि रितु की कप्तानी में ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 साल बाद रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
 
गीता फोगट-पवन कुमार
भारत की ओर से रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली गीता फोगट पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. फोगट ने 20 नवंबर को हरियाणा के बलाली में पहलवान पवन कुमार से शादी की. फोगट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने गीता फोगाट पिता का किरदार निभाया है.
 
इशांत शर्मा-प्रतिमा सिंह
साल के आखिरी महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी अपना लाइप पार्टनर चुन लिया. इशांत ने बॉस्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी रचाई. 9 दिसंबर को दोनों गुरुग्राम में शादी के बंधन में बंधे.
 
सुनील छेत्री-सोनम भट्टाचार्य
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अगले साल अपनी गर्लफ्रैंड और पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुब्रतो भट्टाचार्य की बेटी सोनम भट्टाचार्य से शादी करने वाले हैं.
 
साक्षी मलिक-सत्यव्रत कादियान 
इस साल रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने 16 अक्टूबर को अपने ब्वॉयफ्रैंड सत्यव्रत कादियान से सगाई रचा ली. सत्यव्रत उम्र में साक्षी से 2 साल छोटे हैं. फिलहाल शादी की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है.

Tags