Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • श्रीसंत ने कहा किसी और देश से खेलूंगा तो BCCI बोली- बैन क्रिकेटर कहीं से भी नहीं खेल सकता

श्रीसंत ने कहा किसी और देश से खेलूंगा तो BCCI बोली- बैन क्रिकेटर कहीं से भी नहीं खेल सकता

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई की ओर से क्रिकेट से लाइफटाइम बैन किये जाने वाले क्रिकेटर श्रीसंत ने दूसरे देश से खेलने के संकेत दिये हैं. बता दें कि पहले केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर से लाइफटाइम बैन हटा दिया था, मगर बीसीसाई की अपील पर दोबारा सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने दोबारा लाइफटाइम बैन बहाल कर दिया.

s sreesanth, bcci, sreesanth ban, sreesanth spot fixing, BCCI, Amitabh Chaudhary, BCCI, sreesanth ban lifted, S Sreesanth lifetime ban, kerala high court,
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 14:57:21 IST
नई दिल्ली. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बीसीसीआई की ओर से क्रिकेट से लाइफटाइम बैन किये जाने वाले क्रिकेटर श्रीसंत ने दूसरे देश से खेलने के संकेत दिये हैं. बता दें कि पहले केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर से लाइफटाइम बैन हटा दिया था, मगर बीसीसाई की अपील पर दोबारा सुनवाई करते हुए केरल हाईकोर्ट ने दोबारा लाइफटाइम बैन बहाल कर दिया. 
 
दुबई में एक इवेंट के दौरान श्रीसंत ने शुक्रवार को कहा कि उनके ऊपर बीसीसीआई ने बैन लगाया है, आईसीसी ने नहीं. अगर भारत में नहीं खेल सका, तो वे किसी दूसरे देश से खेल सकते हैं. क्योंकि अभी उनकी उम्र 34 साल है और वो अब ज्यादा से ज्यादा 6 साल और खेल सकते हैं. क्रिकेटप्रेमी के रूप में मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं. सिर्फ इतना ही नहीं, बीसीसीआई एक प्राइवेट फर्म है, यह हम हैं जो इसे भारतीय क्रिकेट टीम कहते हैं लेकिन आखिरकार बीसीसीआई है तो एक प्राइवेट बॉडी. 
 
गुरुवार को श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा कि- यह सबसे खराब फैसला है. मेरे लिए क्या कोई खास नियम है? असली अपराधी का क्या? चेन्नई सुपर किंग्स का क्या? और राजस्थान का क्या?. आगे उन्होंने कहा कि वह अपने अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे. साथ श्रीसंत ने बीसीसीआई पर सवाल दागते हुए पूछा कि जब लोढ़ा समिति ने फिक्सिंग प्रकरण से जुड़े कई आरोपियों नाम सुप्रीम कोर्ट को सौंपे थे तो फिर आखिर उन्हें ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है.
 
बता दें कि श्रीसंत के दूसरे देश से खेलने की बात के तुरंत बाद बीसीसीआई की प्रतिक्रिया आई है. बीसीसीआई के एक्टिंग सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने श्रीसंत की बात को बेकार बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्रिकेटर किसी भी पूर्ण सदस्य या फिर क्रिकेट संघ के साथ नहीं खेल सकता. 
 
गौरतलब है कि श्रीसंत पर आरोप है कि 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल थे. बोर्ड की ओर से जांच में साबित होने के बाद श्रीसंत को 2013 में ही लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया गया. हालांकि, दो साल बाद, दिल्ली पुलिस ने उनके ऊपर लगे सारे आरोपों से बरी कर दिया, मगर बीसीसीआई ने बैन जारी रखा. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-

वीडियो-

Tags