Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • प्वाइंट्स के मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले विराट कोहली, ICC वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर वन

प्वाइंट्स के मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकले विराट कोहली, ICC वनडे रैंकिंग में फिर से नंबर वन

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ताजा आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं. विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो शतकों के साथ 263 रन बनाकर आईसीसी रैंकिंग में दोबारा ये मुकाम हासिल किया

Virat kohli, ICC ODI Batsmen rankings, ICC Rankings, Sachin Tendulkar, virat kohli age, Virat Kohli odi runs
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 13:11:42 IST

दुबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर ताजा आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं. विराट कोहली ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो शतकों के साथ 263 रन बनाकर आईसीसी रैंकिंग में दोबारा ये मुकाम हासिल किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पहले स्थान पर काबिज थे. इसी के साथ विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग भी हासिल कर ली है. कोहली के कुल 889 रेटिंग अंक हो गए जो कि अभी तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सबसे अधिक पॉइंट्स हैं. इससे पहले 1998 में सचिन तेंदुलकर ने 887 अंक अर्जित किए थे. विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को फायदा हुआ है. रोहित के 799 रेटिंग अंक हो गए हैं. जो कि करियर में अब तक का सर्वोच्च रेटिंग हैं. रोहित ने कानपुर वनडे में 147 रनों का पारी खेल कर सीरीज में 174 रन बनाए.

जिसके बाद रोहित की रेटिंग में ये सुधार हुआ है. फिलहाल वे आईसीसी वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर पर बरकरार हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजी की बता करे तो इस लिस्ट में पाकिस्तान के हसन अली नंबर वन पर हैं. जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 6 विकेट चटकाते हुए अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग तीसरे पोजिशन पर आ गए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के मिचेन सैंटनर दो स्थान फायदे के साथ 14वें नंबर पर आ गए हैं. पाकिस्तान के इमाद वसीम ने लंबी छलांग लगाते हुए 27वें नंबर पहुंच गए हैं. इमाद वसीम को 14 पायदानों का फायदा हुआ है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के बाद भी टीम इंडिया रैंकिंग में 119 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. जबकि दक्षिण अफ्रीक 121 अंक के साथ पहले नंबर काबिज है.

ये भी पढ़ें- मिताली राज की लंबी छलांग, ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के साथ ‘जट जी’ स्टाइल में शेयर की फोटो

 

Tags