Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में 3 हैवानों ने बेजुबान कुत्ते की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी

दिल्ली में 3 हैवानों ने बेजुबान कुत्ते की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी

नई दिल्ली. वसंत विहार इलाके में एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह मारने का विडियो सामने आया है. विडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक कुत्ते को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर मारते हैं और फिर बैग में भर कर ले जा रहे हैं.    ये घटना 14-15 अगस्त रात की है, […]

Stray Dog, Streat Dog, Vasant Vihar, FIR, Prevention of Cruelty to Animal act 1960 New Delhi, India News, Hindi News Stray Dog, Streat Dog, Vasant Vihar, FIR, Prevention of Cruelty to Animal act 1960, New Delhi, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 04:39:36 IST
नई दिल्ली. वसंत विहार इलाके में एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह मारने का विडियो सामने आया है. विडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक कुत्ते को बुरी तरह पत्थर से कुचलकर मारते हैं और फिर बैग में भर कर ले जा रहे हैं. 
 
ये घटना 14-15 अगस्त रात की है, जब वसंत विहार इलाके के लोग सो रहे होंगे तब तीन युवक बेदर्दी से कुत्ते की हत्या कर रहे थे. कु्त्ते को पत्थर से मारने के बाद ये उसे बैग में डाल कर ले जाते हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
 
 
बता दें एक डॉग केयर क्लिनिक ने इस घटना की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज देकर मामले की शिकायत दर्ज की है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक कुत्ते की हत्या कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी नार्थ ईस्ट इंडिया के हैं. शिकायत के बाद वसंत विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 428 और prevention of cruelty to animal act 1960  के section 11 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
 
 
जानकारी के लिए बता दे आईपीसी की धारा 428 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी भी जीव जन्तु या जानवार की हत्या, विकलांग, जहर देने और निरुपयोगी बना देता है तो उसे दो साल की सजा और जुर्माने से दंडित किया जा सकता है.

Tags