Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Apple लॉन्च कर सकता है iPhone का Dual Sim वेरिएंट

Apple लॉन्च कर सकता है iPhone का Dual Sim वेरिएंट

एप्पल जल्द अपने आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है. दरअसल अभी तक आईफोन डुअल सिम को स्पोर्ट नहीं करता है लेकिन खबर है कि जल्द एप्पल डुअल सिम को स्पोर्ट करने वाला वेरिएंट लॉन्च कर सकता है.

apple, apple iphone, iphone with dual sim, tech news, mobile news, gadget news
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2016 08:10:52 IST
नई दिल्ली: एप्पल जल्द अपने आईफोन में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है. दरअसल अभी तक आईफोन डुअल सिम को स्पोर्ट नहीं करता है लेकिन खबर है कि जल्द एप्पल डुअल सिम को स्पोर्ट करने वाला वेरिएंट लॉन्च कर सकता है.
 
 
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एप्पल भविष्य में अपना ड्यूल सिम वाला आईफोन लॉन्च कर सकती है. वह भी तब जब अगले साल एप्पल आईफोन की 10वीं सालगिरह मानाने जा रहा है और उम्मीद है कि इस मौके पर एप्पल अपना आईफोन 8 लॉन्च करेगा.
 
 
इस आईफोन में कई कमाल के फीचर्स के आने की उम्मीद लोगों को है. यहां गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल को पिछले हफ्ते ही डुअल सिम फंक्शन के पेटेंट की अनुमति मिल चुकी है. ऐसे में यह सम्भावना और भी प्रबल हो जाती है कि आईफोन 8 या कंपनी इसे जो भी नाम दें उसमे डुअल सिम फंक्शनैलिटी मौजूद हो.
 
 
जानकारों का यह भी मानना है कि चीन और भारत जैसे बाज़ारों के लिए भी एप्पल इस तरह का बदलाव पेश कर सकती है क्योंकि यहां लोगों को डुअल सिम वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की आदत होती है और एप्पल इस मामले में यहां मात खा जाता है. अब देखना होगा कि क्या वाकई अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन में ऐसा कोई बदलाव होगा?

Tags