Nokia C1 की लुक्स को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, वीडियो आया सामने
Nokia C1 की लुक्स को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, वीडियो आया सामने
यह अब साफ है कि अगले साल नोकिया अपना एंड्राइड डिवाइस लॉन्च करेगा लेकिन आज नोकिया की लुक्स को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. नोकिया की तरफ से ही अपने आने वाले मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया C1 की लुक्स को इंटरनेट पर लीक किया गया है.
नई दिल्ली: यह अब साफ है कि अगले साल नोकिया अपना एंड्राइड डिवाइस लॉन्च करेगा लेकिन आज नोकिया की लुक्स को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. नोकिया की तरफ से ही अपने आने वाले मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया C1 की लुक्स को इंटरनेट पर लीक किया गया है.
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कमाल के लुक्स और फीचर्स वाला यह फोन अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल कांसेप्ट क्रिएटर नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो आज पेश किया गया है. जिसमें फोन की लुक्स और फीचर्स को दिखाया गया है.
नोकिया C1 स्मार्टफ़ोन के बारे में पहले आईं कुछ ख़बरों में खा गया था कि इसमें एंड्राइड ओएस होगा जो कि Z लॉन्चर पर चलेगा और ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी नज़र आ रहा है. वीडियो में नोकिया के इस स्मार्टफोन के ग्रे, व्हाइट और पीच कलर वेरिएंट को दिखाया गया है.