Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Airtel ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने मिलेगा फ्री इंटरनेट, 99 रूपये में कॉल्स भी फ्री

Airtel ब्रॉडबैंड यूज़र्स के लिए खुशखबरी, तीन महीने मिलेगा फ्री इंटरनेट, 99 रूपये में कॉल्स भी फ्री

एयरटेल का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयरटेल अपने ग्राहकों के लिये फ्री इंटरनेट की पेशकश कर रहा है. फिलहाल कंपनी का ये ऑफर सिर्फ मुम्बई में ही उपलब्ध होगा.

airtel, airtel free internet service, airtel internet, airtel vs jio, free internet Jio, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 08:04:42 IST
मुम्बई : एयरटेल का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयरटेल अपने ग्राहकों के लिये फ्री इंटरनेट की पेशकश कर रहा है. फिलहाल कंपनी का ये ऑफर सिर्फ मुम्बई में ही उपलब्ध होगा.
 
 
इसके लिए कंपनी ग्राहक के लैंडलाइन में ‘वी-फाइबर’ तकनीक का इस्तेमाल करेगी और सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देगी. कंपनी का ऐसा दावा है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से ग्राहक को मिलने वाली इंटरनेट की स्पीड 100 एमबीपीएस तक की होगी. फ़िलहाल एयरटेल के 3.51 लाख लैंडलाइन यूजर्स हैं.
 
 
कंपनी का कहना यह भी है कि इससे आने वाले समय में जिओ के ब्रॉडबैंड को कड़ी टक्कर मिलेगी. बता दें फिलहाल जिओ मार्च तक के लिए अपने ग्राहकों को मुफ्त इंटरनेट सर्विस दे रहा है. जिसके बाद जिओ की ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने की भी तयारी है. कंपनी सभी लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड यूज़र्स को इस नई तकनीक पर अपग्रेड करने का ऑप्शन लेकर चल रही है.
 
 
इसके लिए ग्राहकों से नए मॉडम के 1000 रूपये तक लिए जाएंगे. ग्राहक इसके लिए चाहें तो ईएमआई का ऑप्शन चुन कर भी पेमेंट कर सकते हैं. इसमें शुरूआती प्लान 599 रूपये के रिचार्ज से होगा. इसमें 10जीबी डेटा दिया जाएगा. इसमें अगर ग्राहक 99 रूपये और देते हैं तो उन्हें फ्री कालिंग का भी ऑप्शन मिल जाएगा.

Tags