Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • नए साल पर भारत में WhatsApp से भेजे गए 14 अरब मैसेज

नए साल पर भारत में WhatsApp से भेजे गए 14 अरब मैसेज

नए साल में लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं. सोशल मीडिया पर भी नए साल के ढेरों मैसेज भजे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल पर भारत में व्हाट्सऐप के जरिए 14 अरब मैसेज भेजे गए.

WhatsApp, messaging app, Happy New Year 2017, facebook, 14 Billion Messages
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2017 15:54:18 IST
नई दिल्ली: नए साल में लोग एक दूसरे को मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं भेजते हैं. सोशल मीडिया पर भी नए साल के ढेरों मैसेज भजे गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल पर भारत में व्हाट्सऐप के जरिए 14 अरब मैसेज भेजे गए.
 
 
फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के मुताबिक नए साल के मौके पर व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज की संख्या ने अपने पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस बार व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज में 34 फीसदी प्रतिशत हिस्सेदारी तस्वीरें, जिफ इमेज, वीडियो और वॉयस मैसेज की रही.
 
16 करोड़
व्हाट्सऐप का कहना है कि 3.1 एक दिन में 3.1 बिलियन तस्वीरें, 700 मिलियन जिफ इमेज और 610 मिलियन वीडियो भेजे गए. वहीं दिवाली के मौके पर एक दिन में 8 बिलियन मैसेज भेजे गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की भारत में संख्या 16 करोड़ से ज्यादा है. 
 
 
बता दें कि नए साल से व्हाट्सऐप ने एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज फोन के पुराने वर्जन में सपोर्ट करना बंद कर दिया था.

Tags