Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • WhatsApp का टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर शुरू, ऐसे करें ऐक्टिवेट

WhatsApp का टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर शुरू, ऐसे करें ऐक्टिवेट

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने आखिरकार टू स्टेप वेरिफिकेशन का अपडेट देना शुरू कर दिया है. इस फीचर को कई महीनों की परीक्षण के बाद जारी किया गया है, जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम है.

WhatsApp, WhatsApp new  Feature, Two-Step Verification, Apps, Android, Apple, Windows, Microsoft, Social, WhatsApp Security Feature, Two-Factor Authentication, Tech News, Tech News in hindi, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2017 09:24:25 IST
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने आखिरकार टू स्टेप वेरिफिकेशन का अपडेट देना शुरू कर दिया है. इस फीचर को कई महीनों की परीक्षण के बाद जारी किया गया है, जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से काफी अहम है.
 
 
व्हॉट्सऐप ने एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस फीचर को रोल-आउट करना शुरू कर दिया है. इस टू-स्टेप वेरिफिकेशन के जरिये यूजर्स को छह अंकों का पासकोड बनाना होगा. इसके बाद अब आपको व्हॉट्सऐप पर अपना फोन नंबर रजिस्टर करने के दौरान यह पासकोड दोबारा देना होगा. 
 
इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए आपको व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है. इसके बाद टू स्टे वेरिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
 
 
खास बात यह है कि इसे ऐक्टिवेट करते समय यूजर्स को इसमें ईमेल आईडी डालनी होगी. इसके बाद आपकी ओर से दी गई इस आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा. इस लिंक के जिसके जरिए आप पासकोड भूलने पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं.
 
इसके अलावा अगर आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किया है तो 7 दिन के अंदर अपना पासकोड यूज करते हुए अपने नंबर से व्हाट्सऐप को री वेरिफाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप पासकोड भूल गए हैं और आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय ईमेल आईडी भी नहीं दी है तो इस कंडिशन में 7 दिनों के अंदर इसे फिर से वेरिफाई नहीं करा सकते लेकिन 7 दिन बाद आप इसे फिर से वेरिफाई करा सकते हैं. 
 
ध्यान रहे कि एक नंबर को बिना पासकोड के आखिरी बार इस्तेमाल करने के 30 के बाद री-वेरिफाई किया जाता है तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा और सफलतापूर्वक री-वेरिफाई करने के बाद एक नया अकाउंट बना दिया जाएगा.

Tags