Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रत्यूषा बनर्जी और कपिल शर्मा के अलावा छोटे पर्दे पर इनकी रही साल 2016 में चर्चा

प्रत्यूषा बनर्जी और कपिल शर्मा के अलावा छोटे पर्दे पर इनकी रही साल 2016 में चर्चा

साल 2016 छोटे पर्दे के लिए भी खास रहा. इस साल छोटे पर्दे से जुड़े कलाकरों भी काफी सुर्खियों में रहे. साल 2016 में विवादों से भी कुछ कलाकारों का पीछा नहीं छूटा.

kapil sharma, pratyusha banerjee, Swami Om, BIg boss, Pooja Mishra, the Kapil Sharma Show, comedy night with kapil, 2016 Year Ender
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2016 14:52:09 IST
मुबंई : साल 2016 छोटे पर्दे के लिए भी खास रहा. इस साल छोटे पर्दे से जुड़े कलाकरों भी काफी सुर्खियों में रहे. साल 2016 में विवादों से भी कुछ कलाकारों का पीछा नहीं छूटा.
 
ये छोटे पर्दे के कलाकार 2016 में सुर्खियों में रहे…
 
कपिल शर्मा
कलर्स चैनल और कॉमेडियन कपिल शर्मा के बीच तकरार के चलते शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ बंद हो गया. इसके बाद कपिल ने सोनी चैनल का दामन थामा और शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने लगा. कलर्स और कपिल के बीच चले मतभेदों का खुलासा फिलहाल इस साल तो नहीं हो पाया हैं.
 
 
यही नहीं कपिल ने इस साल कहा कि बीएमसी उनसे उनके ऑफिस के लिए 5 लाख रिश्वत की मांग कर रही है. जिसके बाद बीएमसी ने कहा कि कपिल को अवैध निर्माण के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया है.
 
प्रत्यूषा बनर्जी
कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी प्रत्यूषा बनर्जी ने इस साल अप्रैल के महीने में सुसाइड कर लिया. उनके सुसाइड से पूरी टीवी इंडस्ट्री हिल गई. प्रत्यूषा के माता-पिता के मुताबिक उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज की वजह से प्रत्यूषा ने आत्महत्या की. जिसके बाद मामला कोर्ट में चला गया और अभी जांच चल रही है.
 
 
स्वामी ओम
‘बिग बॉस’ में एंट्री पाने वाले स्वामी ओम भी इस साल चर्चा में बने रहे. स्वामी से जुड़ा एक महिला के साथ बदसलूकी का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ. उनपर चोरी के भी कई आरोप लगे. जिसके बाद उन्हें शो छोड़कर बीच में ही कोर्ट में पेशी के लिए जाना पड़ा लेकिन अब वो शो में वापस आ चुके हैं.
 
शिल्पा शिंदे
‘भाबी जी घर पर हैं’ शो में नजर आने वाली अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे को इस साल शो से निकाल दिया गया. प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक शिल्पा के नखरे काफी बढ़ चुके थे. इसके अलावा उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लघंन भी किया था.
 
 
तनिष्ठा चटर्जी
फिल्म ‘पार्च्ड’ में नजर आई अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी तब सुर्खियों में आईं जब वो फिल्म प्रमोशन के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के सेट पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि शो में उन पर नस्लभेदी टिप्पणी की गई. जिसके बाद वो शो छोड़कर चली गई थीं.
 
पूजा मिश्रा
सलमान खान और शत्रुघ्न सिन्हा पर रेप का आरोप लगाने वाली पूजा मिश्रा भी इस साल विवादों में घिरी रहीं. ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी पूजा के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां पूनम सिन्हा ने एक पार्टी को दौरान उन पर काला जादू किया था.

Tags