Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में पालतू कुत्ते के काटने से महिला जख्मी, अधमरी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली में पालतू कुत्ते के काटने से महिला जख्मी, अधमरी हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

दिल्ली के आर. के. पुरम इलाके में एक पागल कुत्ते ने महिला को काटकर लहूलुहान कर दिया. महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने घर वापस जा रही थी.

Delhi, R. K. Puram, Dog, Police, FIR, Salesman, School, Hospital, Wounded
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2017 17:34:10 IST
नई दिल्ली: दिल्ली के आर. के. पुरम इलाके में एक पागल कुत्ते ने महिला को काटकर लहूलुहान कर दिया. महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर अपने घर वापस जा रही थी.
 
मुनिरका की रहने वाली 29 वर्षीय मिनाक्षी गुरवार को अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस आ रही थी. तभी रुटवैलर नस्ल के एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया.
 
मजबूत कद-काठी का होने कारण कुत्ता महिला पर हावी हो गया और उसके शरीर पर जगह-जगह काटने लगा. कुत्ते के मालिक ने भी महिला को बचाने की कोशिश की पर वह कुत्ते को काबू नहीं कर पाए.
 
जिसके बाद उसने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भिजवा दिया. घटना की सूचना मिलने पर महिला के परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने महिला का मेडिकल करा उसे वापस घर भेज दिया.
 
 
अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. महिला पेशे से सेल्समैन का काम करती है और उसके दो बच्चे है. घटना के बाद महिला काम पर जाने में असमर्थ है. 

Tags