Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बच्ची की मौत से दुखी कुत्ते ने खाना-पीना छोड़ा, रो-रो कर बुरा हाल

बच्ची की मौत से दुखी कुत्ते ने खाना-पीना छोड़ा, रो-रो कर बुरा हाल

सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी संवेदनाओं और प्यार को बखुबी समझते हैं. कुत्तों के वफादारी और इंसानों के प्रति लगाव की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं

Street dog, 8 year old girl, Mourns, Death, Ruby, Police
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2017 07:40:06 IST
नई दिल्ली : सिर्फ इंसान ही नहीं जानवर भी संवेदनाओं और प्यार को बखूबी समझते हैं. कुत्तों के वफादारी और इंसानों के प्रति लगाव की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं.
 
 
ऐसा ही एक मामला दिल्ली के न्यू अशोक नगर का है, जहां एक 8 साल की बच्ची रुबी के साथ खेलने वाले कुत्ते ने उसकी मौत के बाद खाना पीना छोड़ दिया है. यहां तक की कुत्ता बच्ची की मौत के बाद लगातार रो रहा है.
 
 
बताया जा रहा है कि रुबी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. वह सड़क पर घुमने वाले एक कुत्ते से बहुत प्यार करती थी और उसके साथ खेलती थी. वहीं एक नाले में डूब जाने से उसकी मौत हो गई. जिस जगह पर उसकी मौत हुई थी कुत्ता बहुत देर वहां बैठकर उसका इंतजार कर रहा था.
 
 
वह बहुत देर तक उसकी लाश के पास बैठा रहा. रुबी को भी कुत्ते से बहुत लगाव था. वह उसके साथ घुमती भी थी. जब से रुबी की लाश मिली है कुत्ता लगातार रो रह है.
 
 
पुलिस रुबी के मौत के मामले की जांच कर रही है. आशंका है कि खेलते समय रुबी नहर में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Tags