Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल मैच्योर नहीं हैं तो उन्हें UP पर क्यों थोपा जा रहा है?: अमित शाह

राहुल मैच्योर नहीं हैं तो उन्हें UP पर क्यों थोपा जा रहा है?: अमित शाह

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दिए बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आजमगढ़ की रैली में कहा कि जब राहुल मैच्योर नहीं है तो उन्हें यूपी पर जबरदस्ती क्यों थोपा जा रहा है.

Election 2017, Amit Shah, BJP, SP, Congress, SP-Congress alliance, Akhilesh Yadav, Narendra Modi, Mulayam Singh, Kasab, priyanka gandhi, Rahul Gandhi, Immature, UP election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2017 15:01:55 IST
आजमगढ़: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के दिए बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आजमगढ़ की रैली में कहा कि जब राहुल मैच्योर नहीं है तो उन्हें यूपी पर जबरदस्ती क्यों थोपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह शीला दीक्षित की बात से सहमत हैं कि अभी राहुल गांधी मैच्योर नहीं हैं, इस बात से न सिर्फ मैं बल्कि पूरा देश सहमत है.
 
 
’60 साल तक आपके परिवार का हिसाब दें राहुल’
शाह ने कहा कि  राहुल बाबा आप मोदी सरकार से सवाल पूछने से पहले 60 साल तक आपके परिवार का हिसाब दो. आप पहले इसका जवाब दें कि 60 साल तक आपके परिवार ने क्या किया? कांग्रेस सरकार के 60 सालों में गरीब के घर में बिजली नहीं पहुंची, शौचालय नहीं बने, गरीब के घर में बैंक खाता तक नहीं खुले. ये काम आज हमारी सरकार ने करके दिखाया है. 
 
 
‘क्राइम में यूपी नं 1’
अमित शाह ने अखिलेश के कैंपन काम बोलता है पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश ने ऐसा काम किया है कि हत्या और बलात्कार के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया. यूपी के अच्छे दिन 11 मार्च को आएंगे जब बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में नई विकास की सरकार बनाएगी. पहले वे आपका धर्म और जाति पूछेंगे, अगर उनकी पसंद की नहीं हुई तो वे आपको लैपटॉप नहीं देंगे.
 
 
‘दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है कांग्रेस-एसपी का गठबंधन’
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस-एसपी का गठबंधन दो भ्रष्ट परिवारों के बीच है. शाह ने कहा कि हम यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है. राज्य में कानून-व्यवस्था का हाल बुरा है. यहां पर सपा के गुंडों का बोलबाला है. 
 
 
शीला दीक्षित ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी अभी राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हुए हैं, उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा और उन्हें समय दिया जाना चाहिए. शीला दीक्षित ने यह बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे यह पूछा गया था कि जोरशोर से चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस की स्थिति खराब क्यों है. राजनीति अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है. 

Tags