Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोकलाम विवाद के बीच चीन की गीदड़ भमकी- 2 हफ्ते के अंदर भारत में कर सकते हैं मिलिट्री ऑपरेशन

डोकलाम विवाद के बीच चीन की गीदड़ भमकी- 2 हफ्ते के अंदर भारत में कर सकते हैं मिलिट्री ऑपरेशन

चीन अब भारत पर चूहे की तरह चुपके से हमले की प्लानिंग कर रहा है. खबर है कि चीन दो हफ्ते के भीतर डोकलाम में सैनिक हमला कर सकता है. डोकलाम में करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन की सेना आमने-सामने डटी हुई है.

Narendra Modi, war, Indian Army, Sikkim border standoff, Chinese soldiers, xi jinping, Doklam, Global Times, CPLA, Chinese Military, Doklam standoff, Tibet, India China, Sikkim sector, Sino-India frontier, LAC, Sikkim-Bhutan-Tibet, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 17:07:09 IST
नई दिल्ली: चीन अब भारत पर चूहे की तरह चुपके से हमले की प्लानिंग कर रहा है. खबर है कि चीन दो हफ्ते के भीतर डोकलाम में सैनिक हमला कर सकता है. डोकलाम में करीब डेढ़ महीने से भारत और चीन की सेना आमने-सामने डटी हुई है. चीन की सरकार और सेना ने भारत को डराने-धमकाने के लिए कई चालें चली पर जब उसके सारे दांव बेकार हो गए तो अब उसने भारत के खिलाफ लिमिटेड मिलिट्री ऑपरेशन की धमकी दी है.  
 
चीन की चालबाज सेना हिंदुस्तान के खिलाफ जंग की साजिश में जुट गई है. इरादा है धोखे से डोकलाम में हमला करने की. खबर है कि चीन डोकलाम, भारत के खिलाफ एक एक छोटे सैन्य ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि अगले दो हफ्तों में चीन की तरफ से कभी भी ये कार्रवाई हो सकती है.
 
 
ये सिर्फ एक आशंका नहीं बल्कि चीन की तरफ से आने वाला सबसे बड़ा खतरा है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच लंबे वक्त तक ये तनातनी चीन नहीं चलने देगा. भारतीय टुकड़ी को खदेड़ने के लिए 2 हफ्तों के भीतर एक छोटे मिलिटरी ऑपरेशन को अंजाम दिया जा सकता है. 
 
मतलब साफ है कि चीन भारत से खुली जंग लड़ने की बजाए सिर्फ डोकलाम के इलाके में सैनिक ताकत का इस्तेमाल करना चाहता है. हालांकि यहां एक बात साफ कर दें कि ग्लोबल टाइम्स में छपी ये रिपोर्ट चीन के रिसर्च फेलो हू जियोंग के हवाले से लिखा गया है. जो शंघाई एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस में रिसर्चर हैं.
 
 
इसलिए इसे सीधे सीधे चीन सरकार का बयान तो नहीं कहा जा सकता पर ये भी जान लीजिए कि ग्लोबल टाइम्स चीन का सरकारी अखबार है जिसमें कोई भी खबर ऐसी नहीं छपती जिसे चीन की मंजूरी न हो. यानी खुलकर न सही पर डोकलाम पर चीन ने अपनी आक्रामक नीति का ऐलान तो कर ही दिया है. 
 
ग्लोबल टाइम्स में छपी इस खबर को इसलिए भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि चीन लगातार तिब्बत में अपनी ताकत बढ़ा रहा है. वो बड़ी तादाद में गोला-बारूद और सैनिक साजो सामान तिब्बत पहुंचाने में जुटा है. पिछले कुछ हफ्तों में सिक्किम बॉर्डर के पास चीन कई बार अपनी ताकत दिखा चुका है.
 
 
सिक्किम बॉर्डर पर भारत से संग्राम करने की ठान चुका चीन पूरी प्लानिंग के साथ पूरे इलाके में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है. सिक्किम से सटे तिब्बत में चीन अपने दो सबसे शक्तिशाली टैंक उतार चुका है. पिछले महीने चीन ने तिब्बत में एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज की थी जिसमें मिसाइलों और टैंकों का इस्तेमाल किया गया था.
 
हाल ही में पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी की सालगिरह पर भी चीन ने जमीनी और हवाई ताकत दोनों की जमकर नुमाइश की थी. ग्लोबल टाइम्स में छपे लेख में भी इस बात का जिक्र करते हुए कहा गया है कि चीन की सेना को लिमिटेड वॉल यानी सीमित लड़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है तो फिर सवाल है कि अगर चीन ने डोकलाम में हमला किया तो भारत का जवाब क्या होगा.
 
 
जानकारों की मानें तो चीन के खतरे को देखते हुए सिक्किम समेत पूरे नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर पर भारत पूरी तरह तैयार है. खासकर डोकलाम विवाद के बाद इस पूरे इलाके में सेना और सैन्य साजो सामान की तैनाती और बढ़ा दी गई. 

Tags