Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • पेटेंट चुराने के आरोप में Nokia ने Apple को कोर्ट में घसीटा

पेटेंट चुराने के आरोप में Nokia ने Apple को कोर्ट में घसीटा

मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपनी तकनीक चुराने के आरोप में एप्पल के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. ये मुक़दमे जर्मनी और अमेरिका में दर्ज कराये गए है.

Nokia, apple, nokia sue appleNokia, apple, nokia sue apple, nokia file lawsuit, patent of nokia, tech news, india news, nokia file lawsuit, patent of nokia, tech news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2016 04:55:46 IST
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया ने अपनी तकनीक चुराने के आरोप में एप्पल के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. ये मुक़दमे जर्मनी और अमेरिका में दर्ज कराये गए है. 
 
 
नोकिया का कहना है कि एप्पल ने उसके 32 पेटेंट चुराए हैं. इस बारे में बयान जारी करते हुए नोकिया ने कहा है कि ‘एप्पल ने अपने कई स्मार्टफोन्स में नोकिया की तकनीक का इस्तेमाल किया है. इन तकनीकों में चिपसेट, डिस्पले, यूजर इंटरफेस, सॉफ्टवेयर और वीडियो कॉलिंग शामिल है.’
 
 
नोकिया अमेरिका और जर्मनी के अलावा कई दूसरे देशों में भी एप्पल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है. इससे पहले नोकिया के कैपिटल मार्केट्स डे 2016 में इस बात का खुलासा हुआ था कि अपनी मैन्युाफैक्चेरिंग सुविधा के ना होने के चलते वे फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल और ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन की मदद से स्मार्टफोन बनावाएगी और 2017 में स्मार्टफोन बाजार में लौटेगी.
 
 
इससे पहले सैमसंग और एप्पल के बीच भी इसी तरह की खींचतान देखने को मिलती रही है लेकिन अब एप्पल की मुसीबतें और बढ़ सकती है. पहले ही एप्पल अपने घटती सेल्स के चलते परेशानियों का सामना कर रहा हैं.

Tags