Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट से 4G स्मार्टफोन खरीदने पर 15GB डाटा फ्री, ऐसे करें एक्टिवेट

फ्लिपकार्ट से 4G स्मार्टफोन खरीदने पर 15GB डाटा फ्री, ऐसे करें एक्टिवेट

फ्लिपकार्ट पर आज से 'रिपब्लिक डे सेल' शुरू हो रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी. इस सेल के तहत ग्राहकों को बंपर छूट मिलने वाली है. साथ ही 4जी स्मार्टफोन खरीदने वालों को 15जीबी डाटा भी फ्री में मिलेगा, हालांकि ये ऑफर रिपब्लिक डे सेल के तहत नहीं है.

Flipkart, Sell on Flipkart, Flipkart Republic Day Sale, Flipkart Idea offer, 4G smartphones, Idea, Idea 4G offer, Mobile
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 04:22:49 IST
नई दिल्ली : फ्लिपकार्ट पर आज से ‘रिपब्लिक डे सेल’ शुरू हो रही है, जो 26 जनवरी तक चलेगी. इस सेल के तहत ग्राहकों को बंपर छूट मिलने वाली है. साथ ही 4जी स्मार्टफोन खरीदने वालों को 15जीबी डाटा भी फ्री में मिलेगा, हालांकि ये ऑफर रिपब्लिक डे सेल के तहत नहीं है.
 
दरअसल फ्लिपकार्ट  और आईडिया की साझेदारी हुई है. इस साझेदारी के तहत यदि आप फ्लिपकार्ट से 4G स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 1GB डाटा की कीमत में आईडिया की तरफ से 15GB का डाटा मिलेगा. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपके पास आइडिया का 4जी सिम कार्ड होना चाहिए. साथ ही यह ऑफर सिर्फ कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर ही मिलेगा.
 
 
कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ?
सबसे पहले फ्लिपकार्ट से खरीदे गए स्मार्टफोन में आइडिया का 4जी सिम डालें. उसके बाद 1जीबी 4जी का रिचार्ज कराएं, रिचार्ज होने के साथ ही आपको 14जीबी डाटा मिल जाएगा. साथ ही 31 मार्च तक आप तीन बार 1जीबी का रिचार्ज करवा कर 15जीबी डाटा पा सकते हैं.
 
 
वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए 255 का रिचार्ज करना होगा, साथ ही पोस्टपेड ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने के 48-72 घंटे के अंदर ही सिम का इस्तेमाल करना होगा. पोस्टपेड नंबर पर इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए *121*999# या 121999 डायल करें.
 
 
नोट- आइडिया के 3जी और 2जी सर्किल के ग्राहकों को 3जी और 2जी डेटा मिलेगा.

Tags