Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • इन 7 लैपटॉप के नाम रहा साल 2016

इन 7 लैपटॉप के नाम रहा साल 2016

साल 2016 को अलविदा कहने और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. 2016 में कई लैपटॉप और नोटबुक लॉन्च हुए, लेकिन पूरे साल इन 11 लैपटॉप का ही बोलबाला रहा.

Laptops, Best Laptops of 2016, Acer Chromebook R11, Dell Chromebook 13, Acer Aspire E5-57G-53VG, Asus Zenbook UX330UA, Tech News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 09:51:10 IST
नई दिल्ली : साल 2016 को अलविदा कहने और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. 2016 में कई लैपटॉप और नोटबुक लॉन्च हुए, लेकिन पूरे साल इन 11 लैपटॉप का ही बोलबाला रहा.
 
1. Acer Chromebook R11 – यह लैपटॉप बजट और आम यूजर्स के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ. 4 जीबी रैम से लैश इस लैपटॉप की कीमत 20 भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये है. इसमें 32जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट, शानदार बैटरी बैकअप, की-बोर्ड, टच-स्क्रीन. डिस्प्ले 11 इंच है.
 
 
Inkhabar
 
2. Dell Chromebook 13 – इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 52 हजार रुपये रही. इसकी बैटरी लाइफ 10-12 घंटे की है. खूबसूरत की-बोर्ड है. रैम 2जीबी, 11.6 इंच.
 
 
Inkhabar
 
3. Acer Aspire E5-57G-53VG – इस लैपटॉप की कीमत  74853 रुपये है. इसमें छठे जेनरेशन का i5-6200U प्रोसेसर है. 8 जीबी रैम, स्टोरेज, 256जीबी, 12 घंटे बैटरी बैकअप, 15.6 इंच स्क्रीन.
 
 
Inkhabar
 
4. Asus Zenbook UX330UA – इस लैपटॉप में 8जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 12 घंटे की बैटरी. कीमत 54 हजार. 13.3 इंच स्क्रीन, विंडो 10, i7 इंटेल प्रोसेसर.
 
 
Inkhabar
 
5. Dell XPS 13 – इसकी कीमत 94 हजार रुपये है. इसमें 6th जेनरेशन इंटेल कोर i5-6200U, विंडो 10, 64 बिट, 4जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज. 10 घंटे की बैटरी बैकअप.
 
Inkhabar
 
6. HP Spectre x360 – इसकी कीमत 88 हजार रुपये है. 15.6 का स्क्रीन, विंडो 10, 8जीबी रैम, 64 बिट, 2जीबी ग्राफिक्स, हार्ड ड्राइव 1टीबी.
 
 
Inkhabar
 
7.  Lenovo Yoga 910 – प्राइस 88 हजार, 16जीबी रैम, 1टीवी स्टोरेज, 13.9 इंच स्क्रीन, विंडो प्रो 10, प्रोसेसर इंटेल कोर आई 7, बैटरीबैकअप 10 घंटे.
 
Inkhabar
 

Tags